scriptचौकी प्रभारी और आरक्षकों ने उत्तेजक दवा खिलाकर महिला से किया गैंगरेप, आत्मदाह की धमकी…फिर एएसपी ने कह दी ऐसी बात… | Victim reached IG office threatening self-immolation | Patrika News
रायपुर

चौकी प्रभारी और आरक्षकों ने उत्तेजक दवा खिलाकर महिला से किया गैंगरेप, आत्मदाह की धमकी…फिर एएसपी ने कह दी ऐसी बात…

कोरिया जिले के खड़गवां चौकी प्रभारी और 2 आरक्षकों पर है दुष्कर्म का आरोप

रायपुरNov 12, 2019 / 12:04 am

bhemendra yadav

चौकी प्रभारी और आरक्षकों ने उत्तेजक दवा खिलाकर महिला से किया गैंगरेप, आत्मदाह की धमकी...फिर...

आईजी के समक्ष अपनी गुहार लेकर पहुंची पीडि़ता।

अंबिकापुर. कोरिया जिले के खड़गवां चौकी अंतर्गत निवासी एक महिला सोमवार को अपने पति व 2 बच्चों के साथ आईजी ऑफिस में आत्मदाह करने पहुंची थी। महिला का आरोप है कि उसके साथ चौकी प्रभारी व 2 आरक्षकों ने 30 मई की रात उसके पुराने घर में उत्तेजक दवा खिलाकर गैंगरेप किया था, इस मामले में पुलिस लीपापोती कर रही है तथा कार्रवाई के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। इस पर मौके पर पहले से मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उसे कार्रवाई के संबंध में कार्यालय से आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई, तब मामला शांत हुआ।
कोरिया जिले के खडग़वां चौकी अंतर्गत ग्राम भरतपुर निवासी एक महिला ने चौकी प्रभारी ओमशंकर साहू, आरक्षक जस्सी व सुरेश तिग्गा पर 30 मई 2019 की रात गैंगरेप का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत उसने 3 महीने पहले आईजी से की थी। इधर सोशल मीडिया पर किसी ने खबर फैला दी थी कि पीडि़ता सोमवार की सुबह आईजी ऑफिस में आत्मदाह करेगी। यह खबर सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और एडिशनल एसपी समेत पुलिस अमला वहां पहुंच गया। इधर महिला सोमवार की दोपहर आईजी ऑफिस में अपने पति व 2 बच्चों के साथ पहुंची थी। उसे देखते ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। कथित रेप पीडि़ता ने कहा- घुमाया जा रहा
महिला का कहना था कि शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही उन्हें जांच की कॉपी दी जा रही है। उन्होंने घटना दिवस को पुलिस के मोबाइल का लोकेशन मांगा था लेकिन उन्हें जांच संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। आईजी ऑफिस में वे कई बार इस मामले को लेकर आ चुके हैं लेकिन मामले को टाला जा रहा है।
एएसपी बोले- जांच में गलत निकला मामला
इस मामले में एडिशनल एसपी ओम चंदेल का कहना है कि महिला की शिकायत के बाद आईजी द्वारा इसकी जांच जशपुर एडिशनल एसपी से कराई गई थी। टीम में सभी महिला सदस्य थीं। जांच में महिला द्वारा लगाए गए आरोप असत्य थे। उन्होंने कहा कि महिला को आत्मदाह के लिए किसने उकसाया, इसकी भी जांच की जा रही है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि महिला ने 3 साल पूर्व भी अपने देवर पर रेप का आरोप लगाया था और कोर्ट में बयान से पलट गई थी। वहीं महिला के पति के खिलाफ 420 के 2 मामले दर्ज हैं। जांच की कॉपी महिला को दी गई है।

Home / Raipur / चौकी प्रभारी और आरक्षकों ने उत्तेजक दवा खिलाकर महिला से किया गैंगरेप, आत्मदाह की धमकी…फिर एएसपी ने कह दी ऐसी बात…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो