scriptई-श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से की गई धोखाधड़ी | villagers are cheated in name of e-shram card raigadh | Patrika News
रायपुर

ई-श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से की गई धोखाधड़ी

जिले में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीणों से ई-श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर ठगी की गई।

रायपुरSep 21, 2022 / 05:34 pm

Mansee Sahu

fraud_1.jpg

रायगढ़। ई-श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर 11 ग्रामीणों से 37 हजार रुपए ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है। वहीं उसके पास से बाइक लैपटाप, प्रिंटर, चार्जर, लेमीनेशन मशीन, बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट जब्त की गई है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को ग्राम फुटहामुड़ा में रहने वाला हेमलाल राठिया ने लैलूंगा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में बताया कि बीते 11 सितंबर को जूनाडीह लैलूंगा का श्रवण महंत इनके गांव फुटहामुड़ा में आकर कियोस्क शाखा का आईडी दिखाया और गांववालों को बुलाकर बैंक खाता धारकों को ई- श्रम कार्ड एवं नया बैंक पास बुक बनवाने की बात कही। नया बैंक पास बुक बनाने 700-700 रुपए और ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए 50-50 रुपए लगना बताया।

वहीं अपने लैपटाप पर ग्रामीणों के नाम, पता एवं बैंक पास, बुक का खाता नंबर लोड कर बायोमेटिक मशीन से फिंगर प्रिंट ले लिया। बीते 15 सितंबर को पंजाब नेशनल बैंक लैलूंगा पैसा निकालने गया तब पता चला कि बैंक खाता से 14 सितंबर को 2766 रुपए कोई अन्य व्यक्ति आहरण कर लिया है। तब घर वापस आकर गांव वालों से चर्चा किया तब खुलासा हुआ कि गांव के अन्य लोगों की भी इसी तरह स्थिति है।

श्रवण महंत द्वारा ई- श्रम कार्ड बनाने एवं नया बैंक पास बुक बनाने के नाम जालसाजी धोखाधड़ी कर बैंकों से कियोस्क शाखा के माध्यम से आहरण कर लिए जाने की लिखित आवेदन को डीएसपी (प्रशिक्षु) सौरभ उईके ने गंभीरता से लिया। वहीं मामले में आरोपी पर धारा 420, 465 की कार्रवाई की। वहीं आरोपी की पतासाजी के लिए तत्काल पुलिस टीम रवाना किया। आरोपी श्रवण महंत को हिरासत में लेकर थाना लाया गया पूछताछ में आरोपी अपने पास कियोस्क शाखा की आईडी होना बताया और ग्राम फटहामुडा के ग्रामीणों से लिए गए बायोमैट्रिक फिंगर से उनके बैंक खाता से रुपए का आहरण अपने कियोस्क शाखा आईडी से करना स्वीकार किया।

 

shram.jpg

इन लोगों से हुई ठगी
ठगी के शिकार होने वालों में से उक्त गांव के सुन्दर साय राठिया, रामसिंग राठिया, जीरा राम राठिया, कुंती राठिया, महेश राम राठिया, कौशिल्या यादव, सनकुंवर राठिया, रामसिंग राठिया, उत्तरा यादव, रासमोती यादव के भी एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक से कियोस्क शाखा के माध्यम से कुल 37 हजार 921 रुपए आहरण होने की जानकारी मिली।

आरोपी का सीज होगा बैंक एकाउंट
पुलिस के द्वारा आरोपी श्रवण महंत उर्फ बबलू पिता रामबृज महंत उम्र 34 साल निवासी जूनाडीह वार्ड नंबर 2 लैलूंगा की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक इलेक्ट्रानिक मशीन लैपटाप, प्रिंटर, चार्जर, लेमीनेशन मशीन, बायो मैट्रिक फिंगर प्रिंट मशीन जब्त कर आरोपी के बैंक अकाउंट को सीज करने शाखा प्रभारी को पत्र भेजा गया है। लैलूंगा पुलिस की त्वरित कार्रवाई में डीएसपी (प्रशिक्षु) सौरभ उईके, थाना प्रभारी लैलूंगा, सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, रामरतन भगत, आरक्षक जोन प्रकाश टोप्पो, पुष्पेन्द्र मराठा, नेहरू उरांव थाना लैलूंगा की सराहनीय भूमिका रही है।

Home / Raipur / ई-श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से की गई धोखाधड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो