scriptमतदाताओं ने लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप, मतदान के दिन ही बदला चुनाव चिन्ह ! अब तक 47 फीसदी मतदान | Voters accused of killing democracy, 46.42 turnout in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

मतदाताओं ने लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप, मतदान के दिन ही बदला चुनाव चिन्ह ! अब तक 47 फीसदी मतदान

मतदान केंद्र में शराबी पुरुषों से महिलाएं परेशान, नए मतदाताओं ने समस्याओं को आधार बनाकर किया वोट, प्रदेश भर में एक बजे तक 46.42 फीसदी मतदान .

रायपुरJan 28, 2020 / 05:06 pm

CG Desk

मतदाताओं ने लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप, मतदान के दिन ही बदला चुनाव चिन्ह ! अब तक 47 फीसदी मतदान

मतदाताओं ने लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप, मतदान के दिन ही बदला चुनाव चिन्ह ! अब तक 47 फीसदी मतदान

रायपुर । छत्तीसगढ़ के 57 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक प्रदेश भर में औसतन 46.42 फीसदी मतदान हो चुके है। सुरक्षाकर्मीयों की तैनाती में सभी बूथों में सकुशल मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। इसी बीच राजधानी रायपुर के जरौद के बूथ क्रमांक 201 एवं आरंग के मंदिर हसौद से मतदाताओं की कुछ समस्या सामने आई है।
मतदान केंद्र में शराब के नशे में पुरुष मतदाता पहुंच रहे है। उनके व्यवहारों से महिला मतदाताओं को दिक्कत हो रही है। साथ ही महिला मतदाताओं ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि मतगणना आज ही है, तो इस दौरान लड़ाई होने की संभावना ज्यादा दिख रही है । एक सिपाही के भरोसे पूरे मतदान केंद्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी है जो काफी नहीं है।
मतदाताओं ने लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप, मतदान के दिन ही बदला चुनाव चिन्ह ! अब तक 47 फीसदी मतदान
पीठासीन अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मतदान शांतिपूर्ण जारी है. मतगणना कब तक संपन्न होगा. यह बताया नहीं जा सकता मतदान के आधार पर समय निर्धारित होगा। लाइन में खड़े महिला मतदाताओं ने बताया कि गांव में सफाई, शिक्षा, शौचालय, सड़क की समस्या है। सरकार की योजनाओं का फायदा नहीं मिल रहा है। लोगों को पीएम आवास नहीं मिला। जिसके वजह से लोगों में आक्रोश है। वह चाहते हैं कि जो नया जनप्रतिनिधि चुनकर आए वह उनके हित में हर गांव के विकास के लिए काम करें। नए मतदाताओं ने बताया कि उनको अपना जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर मिला है, तो वो अपने पंचायत की समस्याओं को आधार बनाकर मतदान कर रहे हैं। इससे उनमें खुशी है। साथ ही वहाँ के माहौल को देखते हुए मतगणना के समय लड़ाई होने की आशंका भी ज़ाहिर की है।

मतदान के दिन बदला चुनाव चिन्ह !

राजधानी से लगे ग्राम पंचायत मंदिर हसौद में आज मतदान के दौरान जमकर हंगामा हुआ। प्रत्याशी और वार्ड के मतदाताओं ने चुनाव चिन्ह बदले जाने का आरोप लगाया। इस वजह से करीब डेढ़ घंटे तक मतदान रोका गया।
मतदाताओं ने लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप, मतदान के दिन ही बदला चुनाव चिन्ह ! अब तक 47 फीसदी मतदान
पंच प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि षडयंत्र कर मेरे चुनाव चिन्ह को बदल दिया गया है। साथ ही निर्वाचन में लगे बड़े अधिकारियों ने इस षडयंत्र में साथ दिया है। वहीं हंगामे की सूचना के बाद मौके पर मंदिर हसौद थाना प्रभारी व एसडीएम पहुंचे, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। बता दें कि यह शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ क्रमांक 122 में हुआ है।
वार्ड क्रमांक 6 के पंच प्रत्याशी बलाराम यादव ने बताया कि पहले उन्हें फावड़ा छाप दिया गया था, जिसके आधार पर उन्होंने जमकर प्रचार-प्रसार किया।जब वह सुबह मतदान केंद्र पहुंचा तो उन को जारी छाप बदल गया था। फावड़ा चुनाव चिन्ह की जगह बाल्टी चिन्ह मिला था। जिसके विरोध करने पर पीठासीन अधिकारी ने मतदान रोक दिया। उसके बाद मौके पर तमाम बड़े अधिकारी पहुंचे, लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ और बदले चुनाव चिन्ह के आधार पर ही मतदान जारी है।
मतदाताओं ने लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप, मतदान के दिन ही बदला चुनाव चिन्ह ! अब तक 47 फीसदी मतदान
बलराम यादव ने बताया कि वर्तमान में उनके चुनाव चिन्ह फावड़ा को बलराम बल्ला पटेल को दिया गया है। मौके पर पहुंचे अधिकारी ने चुप नहीं रहने पर जेल में डालने की धमकी दी। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि बलराम बल्ला पटेल व सुरेन्द्र तांडी चौधरी का नामांकन गलत है, पहले इनके प्रस्तावक को गिरफ्तार करना चाहिए। बलराम ने मांग की है कि चुनाव रद्द कर दोबारा नए सिरे से किया जाए।
वहीं पीठासीन अधिकारी कारण सिंह मिर्चय ने बताया कि चिन्ह बदलने पर प्रत्याशी के मांग पर मतदान लगभग डेढ़ घंटे रोका गया था। फिलहाल मतदान जारी है।

मतदान केंद्र में तैनात पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंचे हैं। 6 जवान अतिरिक्त लगाया गया है। अभी शांति पूर्ण मतदान जारी है। बाकी क्या अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है, इसकी जानकारी नहीं है।

Home / Raipur / मतदाताओं ने लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप, मतदान के दिन ही बदला चुनाव चिन्ह ! अब तक 47 फीसदी मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो