scriptअभी-अभी: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, कई जगहों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना | weather forecast, rain will be with thunderstorm in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

अभी-अभी: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, कई जगहों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर (Raipur) में मौसम (Weather Forecast) में जबरदस्त बदलाव दिखा। दोपहर बाद बदले मौसम से प्रदेश (weather update) में कई जगह प्री-मानसून बारिश (Pre-Monsoon rain) की शुरूआत हो गई।

रायपुरJun 06, 2019 / 08:10 pm

चंदू निर्मलकर

weather forecast

अभी-अभी: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, कई जगहों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

रायपुर. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (Chhattisgarh Weather Department) ने प्रदेश में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश (Rain in chhattisgarh) की चेतावनी जारी की है। राजधानी रायपुर (Raipur) में मौसम (Weather Forecast) में जबरदस्त बदलाव दिखा। दोपहर बाद बदले मौसम से प्रदेश में कई जगह प्री-मानसून बारिश (Pre-Monsoon rain) की शुरूआत हो गई। जिसके चलते राजधानी समेत प्रदेशवासियों को अब भीषण गर्मी (Scorching heat) से थोड़ी राहत मिली।
वहीं, मौसम विभाग (Weather Department)ने केरल में मानसून (Monsoon in Kerala) 48 घंटे में पहुंचने की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि 8 जून तक केरल में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। केरल से छत्तीसगढ़ आने में मानसून को 10 दिन लग जाते हैं। ऐसे में परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो 18 जून तक बस्तर के रास्ते मानसून का प्रवेश प्रदेश में हो सकता है। वहां से रायपुर आने में चार से पांच दिन लग जाते हैं। राजधानी समेत प्रदेशवासियों को अब तीखी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
उधर रायपुर में गुरुवार को दिनभर तेज गर्मी पड़ी। अधिकतम अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री रहा। आद्र्रता सुबह 51 प्रतिशत थी, जो शाम को घटकर 26 प्रतिशत रह गई। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण रात के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। इससे दिनभर उमस रही।
मौसम विशेषज्ञ पीएल देवांगन ने बताया कि केरल पहुंचने के बाद मानूसन तेजी से आगे बढ़ेगा। शुक्रवार को भी छत्तीसगढ़ में कई जगह गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी विभाग ने जारी की है। राजधानी में देर शाम गरज-चमक के (weather update) साथ तेज हवा या बौछारें पडऩे की संभावना है। अधिकतम तापमान 43 डिग्री के आसपास रहेगा।

कहां कितना रहा तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम

रायपुर- 44.6 – 31.5

माना एयरपोर्ट- 44.2- 31.8
बिलासपुर- 44.6- 31.9

पेंड्रारोड- 42.7-28.2
अंबिकापुर- 40.8-30.0

जगदलपुर- 34.9-27.7
दुर्ग- 43.8-27.8

राजनांदगांव- 44.0- 31.0

Home / Raipur / अभी-अभी: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, कई जगहों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो