scriptWeather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दी का सितम, रायपुर में 10 सालों का टूटा रिकॉर्ड, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम | Weather Update: Chhattisgarh, broken record of 10 years in Raipur | Patrika News
रायपुर

Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दी का सितम, रायपुर में 10 सालों का टूटा रिकॉर्ड, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे और भी ज्‍यादा ठंड का अहसास होगा. प्रदेश में उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर के हालात हो गए हैं

रायपुरNov 27, 2022 / 12:02 pm

CG Desk

Weather Update:सर्दी का असर तेज

Weather Update:सर्दी का असर तेज

weather update उत्तर भारत से लगातार पहुंच रही शुष्क और ठंडी हवाओं के कारण इन दिनों ठंड बढ़ गई है. रविवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा, रायपुर में इस साल देर से शुरू हुई सर्दी ने 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ डाला. इससे पहले वर्ष 2012 में नवंबर को रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री पहुंचा था. आने वाले दिनों में उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से अब ठंड और बढ़ेगी. आने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में कड़कड़ाती ठंड पड़ सकती है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे और भी ज्‍यादा ठंड का अहसास होगा. प्रदेश में उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर के हालात हो गए हैं. प्रदेशभर में कवर्धा सबसे ठंडा रहा, रविवार सुबह कवर्धा का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ठंड के कारण लोग दिन में भी गर्म कपड़ों के साथ दिखाई दिए. इसके साथ ही गर्म कपड़ों के बाजार में भी रौनक बढ़ गई. इधर सुबह-शाम अब अलाव भी जलने लगे हैं. भरी ठंड ने माहौल को ही बदल कर रख दिया है. लोगों की दिनचर्या पर सर्दी का असर साफ देखने को मिल रहा है.

Home / Raipur / Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दी का सितम, रायपुर में 10 सालों का टूटा रिकॉर्ड, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो