रायपुर

Weather Update : छत्तीसगढ़ में धुआंधार बारिश केे साथ गिरेंगे ओले, बढ़ेगा ठंड का कहर… IMD ने जारी किया खतरनाक Alert

Weather Update : अगले 24 घंटों में सरगुजा संभाग तथा उससे लगे जिलों में हल्की वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

रायपुरJan 08, 2024 / 02:01 pm

Kanakdurga jha

cg weather update : बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त अपेक्षाकृत गर्म हवाएं आ रही है। इसके असर से अगले दो दिनों तक दिन और रात के तापमान में वृद्धि हो सकती है। (weather forcaste) अगले 24 घंटों में सरगुजा संभाग तथा उससे लगे जिलों में हल्की वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
Chhattisgarh Weather Alert : प्रदेश 9 जनवरी के बाद तापमान गिरने का दौर शुरू हो सकता है। हालांकि अभी न्यूनतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड जारी रह सकता है। एक पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी हवा के द्रोणिका के रूप में 5.8 किमी पर 58 डिग्री पूर्व और 28 डिग्री उत्तर में स्थित है। (heavy rain alert) बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त अपेक्षाकृत गर्म हवा का आगमन लगातार जारी है। (rain alert) सोमवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। (rain forcaste) अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि का क्रम जारी रहने की संभावना है। (weather alert) अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।
यह भी पढ़ें

Train Cancelled : हजारों यात्रियों की बढ़ी परेशानी… 23 स्पेशल एक्सप्रेस कैंसिल, स्टेशन जाने से पहले देेंखे लिस्ट



बड़ा होने लगा दिन

cg weather alert : मौसम के बदलते ही अब दिन बड़ा होने लगा है। रविवार सूर्यो ंदय सुबह 6 बजकर 43 मिनट पर और सूर्यास्त 5 बजकर 38 मिनट पर हुआ। (rain alert) जबकि एक सप्ताह पहले सूर्यो ंदय सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर और सूर्यास्त 5 बजकर 22 मिनट पर हुआ था।
यह भी पढ़ें

सुकमा में लगी भीषण आग, टायर फटने से ट्रक जलकर राख, इस हाल में ड्राइवर… देखें VIDEO



छंटेंगे बादल बढ़ेगी ठंड

Weather Alert : नौ जनवरी तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और बादल छाने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा के भी आसार हैं। (rain forcaste) इसके बाद दस जनवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड में बढ़ोतरी होगी। (weather forcaste) पिछले वर्ष की तुलना में जनवरी में ज्यादा ठंड ज्यादा पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
जिला – अधि. – न्यू.

रायपुर – 29.0- 16.7

बिलासपुर – 27.0 – 15.9

पेण्ड्रारोड 19.4 – 12.8

अंबिकापुर – 24.4 – 11.0

जगदलपुर 30.7 – 13.8

दुर्ग – 29.6 – 15.8
राजनांदगांव – 29.0 – 15.1

Hindi News / Raipur / Weather Update : छत्तीसगढ़ में धुआंधार बारिश केे साथ गिरेंगे ओले, बढ़ेगा ठंड का कहर… IMD ने जारी किया खतरनाक Alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.