scriptWeather Update: पांच दिन से प्रदेश में लगातार हल्की बारिश, फिर चार जिलों में सामान्य से कम बारिश | Weather Update: Rain continues in CG for five days, IMD again alert | Patrika News
रायपुर

Weather Update: पांच दिन से प्रदेश में लगातार हल्की बारिश, फिर चार जिलों में सामान्य से कम बारिश

Weather Update: सावन लगने के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार हल्की बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर एक-दो बार भारी बारिश भी हो रही है। लेकिन अभी तक प्रदेश के चार जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।

रायपुरJul 31, 2021 / 12:35 pm

Ashish Gupta

रायपुर. Weather Update: सावन लगने के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार हल्की बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर एक-दो बार भारी बारिश भी हो रही है। लेकिन अभी तक प्रदेश के चार जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं प्रदेश के सात जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। बाकी जिलों में सामान्य बारिश हुई है।
राजधानी रायपुर में भी हालांकि नार्मल बारिश हुई, लेकिन सामान्य से कम पांच फीसदी कम है। जिसे सामान्य बारिश की श्रेणी में रखा जाता है। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश सुकमा जिले में लार्ज एक्सेस बारिश हो चुकी है। इस जिले में अब तक 984.9 मिमी बारिश हो चुकी है, जो 83 फीसदी अधिक है। इसी तरह राजधानी रायपुर में 478 मिमी बारिश हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, बस्तर फाइटर्स के 2800 पदों पर होगी भर्ती

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों तक लगातार हल्की बारिश के आसार है। इस कारण से जिन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई, वहां स्थिति ठीक हो सकती है। बाकी जिलों में तो नार्मल बारिश हो चुकी है। कुछ जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है।

कैसा है सिस्टम
एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र झारखण्ड और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवात घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिणी मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है इसके साथ चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।

यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, यहां 2200 महिला नगर सैनिकों की होगी भर्ती

आज कैसा रहेगा मौसम
शनिवार 31 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की भी संभावना है। अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

इन जिले में सामान्य से अधिक बारिश
बलौदा बाजार – 588.6 मिमी, 24 फीसदी अधिक बारिश।
बेमेतरा – 672.0 मिमी, 32 फीसदी अधिक बारिश।
बिलासपुर – 632.3 मिमी, 21 फीसदी अधिक बारिश ।
कबीर धाम – 543.0 मिमी, 35 फीसदी अधिक बारिश ।
कोरबा – 813.6 मिमी, 28 फीसदी अधिक बारिश ।
सुकमा – 984.9 मिमी, 83 फीसदी अधिक बारिश।

इन जिलों में सामान्य से कम बारिश
जशपुर – 28 फीसदी कम बारिश ।
कांकेर – 24 फीसदी कम बारिश ।
सरगुजा – 31 फीसदी कम बारिश ।
दंतेवाड़ा 27 फीसदी कम बारिश ।
बस्तर – 26 फीसदी कम बारिश ।

Home / Raipur / Weather Update: पांच दिन से प्रदेश में लगातार हल्की बारिश, फिर चार जिलों में सामान्य से कम बारिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो