scriptWorld Bicycle Day: रोजाना साइकिल चलाने से होते हैं अनगिनत फायदे, यह है हेल्दी रहने का मूलमंत्र | World Bicycle day: benefits of cycling every day Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

World Bicycle Day: रोजाना साइकिल चलाने से होते हैं अनगिनत फायदे, यह है हेल्दी रहने का मूलमंत्र

आज के समय में साइकिल (Bicycle) के फायदे जानकर पूरी दुनिया साइकिल की दीवानी हो गई है। साइकिल चलाने के एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं।

रायपुरJun 03, 2019 / 11:51 am

Akanksha Agrawal

World Bicycle Day

World Bicycle Day: रोजाना साइकिल चलाने से होते हैं अनगिनत फायदे, यह है हेल्दी रहने का मूलमंत्र

हमारे देश में भले ही साइकिल (Bicycle) को गरीबों की सवारी समझा जाता है। पर आज के समय में साइकिल (Bicycle) के फायदे जानकर पूरी दुनिया साइकिल की दीवानी हो गई है। साइकिल चलाने के एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं। इसलिए देशभर में 3 जून को वर्ल्ड बाइसिकल डे (World Bicycle Day) मनाया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं साइकिल चलाने के कुछ ऐसे फायदों के बारे में जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।

1. त्वचा में आता है निखार, जवानी रहती है बरकरार
रोजाना कुछ घंटे साइकिल (Bicycle) चलाने से ब्लड सेल्स और शरीर में आक्सीजन की पूर्ति होती है। जिससे आपकी त्वचा में निखार आता है और आपकी जवानी बरकरार रहती है।

World Bicycle Day

2. रात को आएगी बेहतर नींद
रोजाना साइकिल (Bicycle) चलाने से रात को बेहतर नींद आएगी। अगर आपको भी नींद नहीं आती या अनिद्रा की परेशानी है तो रोजाना सुबह साइकिल चलाएं।

3. बीमारियां होंगी छुमंतर
रोजाना कम से कम आधा से 1 घंटा साइकिल (Bicycle) चलाने से हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। जिससे हम कम बीमार पड़ते हैं। हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर होने से हम बीमार होने लगते हैं, इम्यून सिस्टम मजबूत होने के बाद आप कम बीमार पड़ेंगे।

4. दिमाग होता है मजबूत
साइकिल (Bicycle) चलाने से हमारा दिगाम तेज होता है और याद्दाश्त भी मजबूत होती है। एक रिसर्च के अनुसार रोजाना साइकिल चलाने से हमारे अंदर नए ब्लड सेल्स का निर्माण होता है।

World Bicycle Day

5. दिल की बीमारी से मिलेगा राहत
एक रिसर्च के अनुसार रोज साइकिल (Bicycle) चलाने से हमारे शरीर में रेड ब्लड सेल्स का निर्माण होता है जो हमारे दिल को हेल्दी रखता है। इसलिए रोजाना साइकिल (Bicycle) चलाने से दिल की बीमारी से आराम मिलता है।

6. बढ़ती है शारीरिक उर्जा
रोजाना सुबह साइकिल (Bicycle) चलाने से पूरा दिन हमारे शरीर में उर्जा बनी रहती है और हम अपने आपको तरोजाता महसूस करते हैं। जिससे सारा दिन हमारा काम या पढ़ाई में मन लगा रहता है।

7. साइकिल (Bicycle) चलाने से बढ़ती है उम्र
वैज्ञानिकों के अनुसार जो इंसान रोजाना या हफ्ते में पांच दिन साइकिल (Bicycle) चलाता है वह उन लोगों के मुकाबले जो साइकिल नहीं चलाते अधिक जीते हैं। क्योंकि साइकिल चलाने से हम हमेशा फिट और सेहतमंद रहते हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News

Home / Raipur / World Bicycle Day: रोजाना साइकिल चलाने से होते हैं अनगिनत फायदे, यह है हेल्दी रहने का मूलमंत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो