scriptछोटे बच्चे पूरक पोषण आहार व प्रारंभिक शिक्षा से हो रहे वंचित | Young children are deprived of supplementary nutritious food and early | Patrika News
रायपुर

छोटे बच्चे पूरक पोषण आहार व प्रारंभिक शिक्षा से हो रहे वंचित

रक्सापथरा में आंगनबाड़ी केंद्र नहींं, नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र भी 6 किमी दूर

रायपुरMay 25, 2021 / 06:14 pm

dharmendra ghidode

छोटे बच्चे पूरक पोषण आहार व प्रारंभिक शिक्षा से हो रहे वंचित

छोटे बच्चे पूरक पोषण आहार व प्रारंभिक शिक्षा से हो रहे वंचित

मैनपुर. रक्सापथरा में आंगनबाड़ी केंद्र नहींं होने से यहां के नन्हे-मुन्ने पूरक पोषण आहार व प्रारंभिक शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। गांव से नजदीगी आंगनबाड़ी केंद्र 6 किलोमीटर दूर है।
विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत गोना के आश्रित ग्राम रक्शापथरा है। जहां तक पहुंचने के लिए पगडंडी रास्ते से होकर वहां के ग्रामीण आवाजाही करते हैं। यहां की आबादी 260 के आसपास है। यहां के आंगनबाड़ी में पढऩे लायक छोटे-छोटे बच्चों को बीते कई वर्षों से प्रारंभिक शिक्षा, पूरक पोषण आहार, कुपोषित बच्चों के जांच सहित तमाम महिला बाल विकास से मिलने वाली योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा ह। इसका मुख्य वजह रक्शापथरा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का नहीं होना है। इस गांव से आंगनबाड़ी केंद्र जहाँ स्थापित है, उसकी दूरी लगभग 6 किलोमीटर गोना नयापारा होने से छोटे-छोटे बच्चे व उनकी माताएं वहां तक नहीं पहुंच पाती है।
विगत 4 वर्ष पूर्व गोना नयापारा आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता के द्वारा वहां की जानकारी सहित पूरक पोषण आहार की व्यवस्था की जा रही ही, लेकिन आज की स्थिति में महिला बाल विकास विभाग से संबंधित उस गांव के कोई भी रेकॉर्ड संधारित नहीं होने लगा है। गोना नयापारा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुमारी सीमा ने बताया कि रक्शापथरा गांव में 3 से साढे 5 वर्ष के 25 बच्चे व 0 से ढाई वर्ष के 15 बच्चे पुराने रेकॉर्ड के अनुसार हैं। वर्तमान में संख्या बढ़ गई होगी, जिन्हें किसी भी तरह के आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल रही है। ग्राम रक्शापथरा में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित हो एवं वहां के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र से सुविधाएं मिले। इसके लिए कई बार ग्राम पंचायत गोना के सरपंच सुनील कुमार मरकाम ने संबंधित विभाग को आवेदन निवेदन करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए ज्ञापन भी दिया गया था। बाकायदा महिला बाल विकास विभाग की ओर से सर्वे सूची तो मंगाई जाती है, लेकिन अब तक आंगनबाड़ी नहीं खुल पाना बीहड़ अंचलों में रहने वाले ग्रामीणों के साथ में शासन प्रशासन का सौतेला व्यवहार जैसा लगता है। बच्चों के संख्या के आधार पर तत्काल मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खुल सकता है।
ग्राम रक्शापथरा के ग्राम पटेल प्रताप सिंह नेताम, जनार्दन नेताम, दिलीप नेताम, महेश कुमार नेताम, कमलेश मंडावी, तिलक राम नेताम, श्रीराम मरकाम, नवल सिंह मरकाम, रुपेश मरकाम, लक्ष्मीनाथ मरकाम, इतवारू राम नेताम, शोभी राम नेताम, मंगलू राम मरकाम, मानकी बाई नेताम, मानो बाई मरकाम, जान बत्ती मरकाम, कमितला नेताम, राधा बाई मरकाम, हीराबती मरकाम, सगा बाई मरकाम, सुकोबाई नेताम ने कलेक्टर, जिला कार्यक्रम अधिकारी से गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की है।
रक्सापथरा ग्राम के नवनिहालों को नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र से रेडी टू ईट पहुंचाया जा रहा है। उनके द्वारा ग्राम रक्सापथरा में आंगनबाड़ी खोलने प्रस्ताव में लेने की बात कही है, ताकि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित हो सके।
जगरानी एक्का, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग

Home / Raipur / छोटे बच्चे पूरक पोषण आहार व प्रारंभिक शिक्षा से हो रहे वंचित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो