scriptरेलवे ट्रैक में फंस गया युवक का पैर, जब स्पीड से आई ट्रेन तो.. | Youth leg trapped in railway track in chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

रेलवे ट्रैक में फंस गया युवक का पैर, जब स्पीड से आई ट्रेन तो..

रेलवे ट्रैक में फंस गया युवक का पैर, जब स्पीड से आई ट्रेन तो..

रायपुरSep 19, 2018 / 04:15 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh news

रेलवे ट्रैक में फंस गया युवक का पैर, जब स्पीड से आई ट्रेन तो..

रायपुर. छत्तीसगढ़ में रेलवे ट्रैक में एक युवक का पैर फंसने से दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक ट्रैक में पैर फंसने से युवक हड़बड़ा गया। इस बीच ट्रेन की आवाज सुनते ही युवक की धड़कन तेजी हो गई । युवक अकेले ही ट्रैक से फंसे पैर को निकालने की लाख कोशिश कर था, इस बीच स्पीड से आ रही ट्रेन को देखकर उसकी सारी कोशिशे बेकार हो गई। मौत को तेजी से अपनी ओर आते देख युवक ने मदद की गुहार भी लगाई लेकिन किसी को भी युवक की दर्दभरी चीखे सुनाई नहीं दी। आखिकर कार स्पीड से रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही ट्रेन ने दर्दनाक हादसे को अंजाम देकर निकल गया।
chhattisgarh
दरअसल यह हादसा राजनांदगांव शहर के राम नगर मोतीपुर के पास रेलवे ट्रैक की है। यहां रेलवे ट्रैक पार करते समय युवक का पैर पटरी में फंस गया। इस दौरान ट्रैक पर स्पीड से दौड़ रही माल गाड़ी आ पहुंचा और युवक कुछ कर पाता, इससे पहले ही युवक के दोनों पैर हादसे में कट गया। आस-पास मौजूूद लोगों ने घटना की जानकारी डॉयल 112 को दी। 112 के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।

देर रात की घटना
मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि शंकरपुर निवासी 28 वर्षीय लोकनाथ पिता भानुप्रताप देशमुख अकेले ही मोतीपुर स्थित राम नगर के रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। तभी रात के अंधेरे में युवक का दोनों पैर ट्रैक में फंस गया। इस दौरान ट्रैक पर अचानक मालगाड़ी आ गई और लोकनाथ का दोनों पैर चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद युवक रेलवे ट्रैक पर तड़पता रहा है। उसकी दर्दभरी चिखे सुनने के बाद दौड़कर आए लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोकनाथ को 112 के कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।

Home / Raipur / रेलवे ट्रैक में फंस गया युवक का पैर, जब स्पीड से आई ट्रेन तो..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो