scriptबिना हैण्ड ब्रेक लगाए ही छोड़ दिया बस, अचानक लुढ़क कर युवक को कुचला, दर्दनाक मौत | Youth traumatized death beacuse of crushed by bus in raipur | Patrika News

बिना हैण्ड ब्रेक लगाए ही छोड़ दिया बस, अचानक लुढ़क कर युवक को कुचला, दर्दनाक मौत

locationरायपुरPublished: Jan 27, 2020 08:25:01 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

स्टेशन परिसर में यह दर्द विदारक घटना 26 जनवरी को शाम 5.50 बजे की बताई जा रही है। जीआरपी के अनुसार परिसर में स्टैंड के पास चालू हालत में सिटी बस क्रमांक सीजी 04-ई३3541 रवाना होने वाली थी, उसी दौरान अचानक स्टॉपर को तोड़ते हुए हनुमान मंदिर के पास जा घुसी, उसी दौरान एक यात्री को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 

बिना हैण्ड ब्रेक लगाए ही छोड़ दिया बस, अचानक लुढ़क कर एक युवक को कुचला, दर्दनाक मौत

बिना हैण्ड ब्रेक लगाए ही छोड़ दिया बस, अचानक लुढ़क कर एक युवक को कुचला, दर्दनाक मौत

रायपुर. गणतंत्र दिवस के दिन सिटी बस चालक की लापरवाही से एक यात्री की हादसे में मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक को अंबेडकर अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। जीआरपी आरोपी चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है, जो जमानत में रिहा हो गया।

गुटखा कंपनियों के 35 ठिकानों पर राज्य जीएसटी की छापेमारी, लगभग 50 करोड़ टैक्स चोरी की संभावना

स्टेशन परिसर में यह दर्द विदारक घटना 26 जनवरी को शाम 5.50 बजे की बताई जा रही है। जीआरपी के अनुसार परिसर में स्टैंड के पास चालू हालत में सिटी बस क्रमांक सीजी 04-ई३3541 रवाना होने वाली थी, उसी दौरान अचानक स्टॉपर को तोड़ते हुए हनुमान मंदिर के पास जा घुसी, उसी दौरान एक यात्री को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना से भगदड़ मच जाने से बाकी यात्रियों की जान बच गई। एएसआई राजेंद्र पटेल ने बताया कि सिटीबस चालक खरोरा निवासी नितेश (24) को गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ी पूछताछ में उसने ब्रेक फेल होना बताया है जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 304 बी के तहत जुर्म दर्ज किया है।

खरोरा से पंडरी का टिकट मिला

सिटी बस की घटना से जिस यात्री की मौत हो गई, उसकी पहचान सोमवार को भी नहीं हो पाई। न ही उसके परिजनों को सूचना मिली।जीआरपी के अनुसार मृतक 45 वर्ष के आसपास का है, जो आसमानी कलर की शर्ट और काला चड्ढा पहने हुए था। उसके जेब में खरोरा से पंडरी बस स्टैंड तक बस टिकट मिला है। अनुमान है कि वह पंडरी बस स्टैंड से ट्रेन पकडऩे के लिए स्टेशन आया होगा। घटना की सूचना खरोरा थाने में भी दे दी गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो