scriptहफ्तेभर से नहीं बदली फिल्टर प्लांट की जली मोटर | Burnt Furnace Filter Plant of the Week Not Replenished | Patrika News
रायसेन

हफ्तेभर से नहीं बदली फिल्टर प्लांट की जली मोटर

मुख्यमंत्री जलावर्धन नलजल योजना के तहत करोड़ों खर्च करने के बाद भी हलाली डैम से शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा।

रायसेनMay 10, 2019 / 12:00 am

chandan singh rajput

People gathering at the filter plant to arrange water

People gathering at the filter plant to arrange water

रायसेन. आमजन की सुविधा के लिए शासन योजना तो लागू कर देता है मगर उस पर किस तरह से कार्य किया जा रहा है, इसकी सुध नहीं ली जाती है। मॉनिटरिंग कार्य में लापरवाही के चलते योजना का लाभ आमजन को नहीं मिल पाता। जी हां, इसका उदाहरण है कि मुख्यमंत्री जलावर्धन नलजल योजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी हलाली डैम से शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा। भीषण गर्मी में लोगों के कंठ प्यासे हैं।
नगर पालिका की मनमानी व लापरवाही ने सारी हदें पार कर दी है। अनदेखी का आलम यह है कि हफ्तेभर पहले फिल्टर प्लांट पर रखी ५० हार्स पावर की मोटर जल गई थी। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नगर पालिका के जिम्मेदारों ने मोटर नहीं सुधरवाई और ना ही दूसरी मोटर का प्रबंध किया, जिससे नलों में कम प्रेशर और पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा।
इस वजह से वाटर फिल्टर प्लांट की पानी का स्टॉक नहीं हो पा रहा है। दूसरी ये परेशानी है ये है कि जिले का भू-जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है। अब तक 130 फीट वाटर लेवल गिर चुका है। सीएमओ नगर पालिका का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद फिल्टर प्लांट की जली मोटर बदलवाने का काम कराया जाएगा।
टैंकरों का इंतजार
लोगों को पानी के टैंकरों का इंतजार करना पड़ रहा है। हालत ये है कि झुग्गी बस्तियों समेत कुछ कॉलोनियों में नपा के पानी के टैंकरों के आते ही लोग हाथों में बर्तन लेकर दौड़ लगाने लगते हैं। शहर की पुरानी बस्ती अथांई मोहल्ला, फौजदारपुरा, मढ़ईपुरा, अस्पताल कॉलोनी कैंपस, दुर्गा चौक क्षेत्र तिपट्टा बाजार, गोवाईपुरा का आधा हिस्सा, कुरैशी मोहल्ला वार्ड सात गंजबाजार, ठाकुर मोहल्ला सहित जिन क्षेत्रों में जलावर्धन योजना के नल कनेक्शन हैं। यहां पिछले तीन-चार दिन से नलों में एक बूंद पानी भी नहीं पहुंचा है।
फौजदारपुरा के धनसिंह, मेहबूब खान, मुईन उल्लाह खान, महेश यादव रवि शंकर मेहर ,बबलू यादव, हनीफ खान, इकबाल खान, मीना देवी, सुरेखा ठाकुर, दीपेंद्र ठाकुर, सुंदर बाई, राकेश तोमर, महेश श्रीवास्तव, कैलाश ठाकुर, दीपक सोनी आदि ने बताया कि नलों से पूरे प्रेशर से पानी नहीं मिल रहा।
लो प्रेशर से आ रहा पानी
नपा ने शहर में 24 घंटे में सभी को एक समय पूरे प्रेशर से पानी पहुंचाने के लिए पांच जोन में बांटा है। फि र भी कु छ क्षेत्रों में लोग मोटरें लगाकर पानी खींच रहे हैं, जिससे आखिरी छोर पर स्थित लोगों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इधर नपा सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने कहा कि जहां हैंडपंप बंद हैं वहां भी और हर जगह टैंकर भेजे जा रहे हैं। हैंडपंपों को भी रिपेयरिंग कराए जा रहे हैं। लोगों से नलों में टोंटी लगाने का का अनुरोध किया जा रहा है।
फिलहाल लोकसभा चुनाव में स्वयं व नपा कर्मियों की व्यस्तता के कारण हलाली डैम के संपवेल की जली मेटर बदलवाने में थोड़ा विलंब हो रहा है, लेकिन चुनाव से निपटने के बाद जल्द ही जली मोटर को सुधरवाया जाएगा। साथ ही बंद पड़े हैंडपंपों को चालू कराने के राइजिंग पाइप वायशर बदलवाकर पंप चेंज कराने अभियान चलाया जाएगा। टैंकरों से पानी सप्लाई कर किल्लत को दूर करेंगे।
-ओमपाल सिंह भदौरिया, नपा सीएमओ।

Home / Raisen / हफ्तेभर से नहीं बदली फिल्टर प्लांट की जली मोटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो