scriptतुअर से भरे ट्रक को पकड़ा | Caught a truck full of tur | Patrika News
रायसेन

तुअर से भरे ट्रक को पकड़ा

मंडी शुल्क चुकाए बिना जा रहे ट्रक को मंडी सचिव ने जब्त कर की कार्रवाई

रायसेनJul 16, 2017 / 11:04 pm

veerendra singh

Raisen

Raisen


बाड़ी.
बरेली कृषि उपज मंडी से तुअर भरकर बिना मंडी शुल्क दिए जा रहे ट्रक क्रमांक एम पी 06 ई-6 6 07 को पकड़ लिया गया।मंडी सचिव रितु गढ़वाल को जानकारी लगते ही उडऩ दस्ता लेकर ट्रक का पीछा किया और बाड़ी थाने को सूचना देकर ट्रक रुकवाया गया। इसके बाद ट्रक की तिरपाल खुलवाई तो उसमें तुअर भरी मिली। मंडी सचिव द्वारा ट्रक चालक संतोष निवासी खापरखेड़ा जिला होशंगाबाद से तुअर के कागज मांगे तो चालक मंडी सचिव को आधे घंटे तक गुमराह करता रहा। इसके बाद मंडी सचिव द्वारा ट्रक में रखी 18 7.15 क्विंटल तुअर मय ट्रक के जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में बाड़ी थाने में खड़ा कर कार्रवाई की गई।

ट्रक चालक संतोष पहले तो मंडी सचिव को गुमराह करने के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया जिला होशंगाबाद का पत्र क्रमांक 1237 प्र अ वि अ 2017 दिनांक पांच जुलाई 2017 का पत्र संचालक कावेरी वेयर हॉउस हथवास पिपरिया को लिखा बताया।जिसमें 306 बोरा तुअर फ सल आवेदक रामगोपाल पटेल प्रो. सिद्ध विनायक ट्रेडर्स पिपरिया को आपके वेयर हाउस से नितेश ट्रेडर्स नरसिंहपुर को विक्रय के लिए अनुमति पत्र एवं पिपरिया काटा पर्ची 15 जुलाई 2017 समय16 बजकर 38 मिनिट और उसका वजन 18 7.15 क्विंटल, कभी बरेली व्यापारी तो कभी किसी की तुअर बताई।

मंडी सचिव रितु गढ़वाल ने बताया कि पूरा का पूरा मामला मंडी शुल्क की चोरी का है। व्यापारी द्वारा विक्रय के लिए भेजी जा रही तुअर को बगैर मंडी का शुल्क चुकाए 187.15 क्विंटल भेजी थी। जिसकी जानकारी मिलते है, उडऩ दस्ते से ट्रक का पीछा किया और बाड़ी थाने को सूचना दी गई। इसके बाद ट्रक को थाने के सामने रोका मंडी अधिनियम के तहत रोककर कार्रवाई की गई। ट्रक में रखी तुअर की कीमत लगभग आठ लाख रुपए है। जिसका मंडी शुल्क लगभग 17 हजार रुपए बनता है और अब इसका पांच गुना वसूल किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो