scriptअब डीएनए से होगी पहचान, बच्ची के माता पिता कौन | DNA se pata chalega asli mata pita kaun | Patrika News
रायसेन

अब डीएनए से होगी पहचान, बच्ची के माता पिता कौन

हमीदिया की आग में झूलसी बच्ची की मौत, रविवार रात अस्पताल प्रबंधन ने वापस लिया शव।

रायसेनNov 22, 2021 / 09:22 pm

praveen shrivastava

अब डीएनए से होगी पहचान, बच्ची के माता पिता कौन

अब डीएनए से होगी पहचान, बच्ची के माता पिता कौन

गैरतगंज. आठ नवंबर को हमीदिया अस्पताल में आग लगने की घटना में कई बच्चों की मौत हुई थी। उस समय गैरतगंज निवासी नवीन विश्कर्मा की बेटी भी एसएनसीयू में भर्ती थी। तब से नीव को उसकी बच्ची नहीं मिली। शनिवार 20 नवंबर को अस्पताल से उसे एक बच्ची का शव देकर कहा गया कि उसकी बेटी की मौत हो गई है। रविवार को गैरतगंज पहुंचकर नवीन ने कांग्रेस के पूर्व विधायक को यह बात बताई, उसके बाद गैरतगंज में चक्काजाम किया गया। प्रशासन ने बच्ची का पीएम कराने के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन वहां बच्ची के सिर पर किसी और माता पिता के नाम की पर्ची मिली। जिससे यह मामला और उलझ गया। रात में ही नवीन बच्ची का शव लेकर फिर हमीदिया अस्पताल भोपाल पहुंचा, जहां बमुश्किल डॉक्टरों ने बच्ची का शव लिया और कहा कि शव का डीएनए किया जाएगा। इसके बाद ही तय होगा कि शव नवीन की बेटी का है, या किसी अन्य की बेटी है। इस तरह नवीन फिर खाली हाथ वापस गैरतगंज आ गया।
अपनी बेटी लेकर रहूंगा
नवीन और उसकी पत्नी गायत्री का कहना है कि हमीदिया अस्पताल के लोग उसे गुमराह कर रहे हैं। कोई सच नहीं बता रहा है। अब कितनी भी लडऩा पड़े, लेकिन मै अपनी बच्ची को लेकर रहंूगा।
————-

Home / Raisen / अब डीएनए से होगी पहचान, बच्ची के माता पिता कौन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो