scriptमवेशियों से परेशान किसानों ने मिलकर बनाई गोठान | Farmers frustrated with cattle farming | Patrika News
रायसेन

मवेशियों से परेशान किसानों ने मिलकर बनाई गोठान

इन दिनों आवारा पशुओं की समस्या हर जगह दिखाई दे रही है।

रायसेनSep 18, 2018 / 11:51 pm

chandan singh rajput

patrika news

Bareilly. These days, problem of stray animals is visible everywhere. Even people are being forced to agitate with these animals being disturbed. On Monday, the villagers of the Uda Pura area were agitating and filled the entire tehsil complex with stray cattle. But in the meantime, people of village Chavara have adopted different ways to solve the problem of stray animals.

बरेली. इन दिनों आवारा पशुओं की समस्या हर जगह दिखाई दे रही है। यहां तक कि लोग इन पशुओं से परेशान होकर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। सोमवार को उदयपुरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने आंदोलन करते हुए पूरे तहसील परिसर को आवारा पशुओं से भर दिया था। लेकिन इस बीच ग्राम छवारा के लोगों ने आवारा पशुओं की समस्या को हल करने के लिए अलग तरीका अपनाया है।
ग्रामीणों ने आपसी सहमति से ४० हजार रुपए एकत्र कर गांव के बाहर एक हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन पर फेंसिंग कर बाड़ा बना लिया है।
इससे मवेशी रात में उनकी फसल को नुकसान नहीं पहुंचा पा रहे हैं और किसान चैन की नींद सो पाते हैं। सुबह होते ही बाड़े का फाटक खोलकर पशुओं को छोड़ देते हैं।
बाड़े में करेंगे चारे-पानी का इंतजाम
गांव के किसान जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शीघ्र ही बाड़े के अंदर पशुओं को पीने के लिए पानी का इंतजाम करेंगे। इसके साथ ही निकट भविष्य में किसान अपने यहां बचने वाला भूसा और चारा भी बाड़े में रखेंगे, ताकि रात में यहां बंद होने वाले आवारा पशुओं को भूखा, प्यासा न रहना पड़े।
खुद आने लगेंगे मवेशी
जानकारों का कहना है कि धीरे-धीरे मवेशी अपने आप शाम ढलते ही बाड़े में आने लगेंगे। गौसेवक ब्रह्मचारी सुजीत भैया ने भी बीते दिनो यही सुझाव दिया था कि बाड़े में चारा, पानी की व्यवस्था होगी तो पशु शाम होते ही खुद ही बाड़े में आने लगेंगे। जिससे उनकी चोरी कर कत्लखाने पहुंचने का खतराभी नहीं रहेगा। छवारा के ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को पशु आश्रय निर्माण में सहयोग करना चाहिए।
विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में दिखाया हुनर
रायसेन. उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर जिलेभर के शासकीय महाविद्यालयों में युवा उत्सव प्रतियोगिताएं कराई गईं। मंगलवार को दोपहर शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज में विभिन्न विधाओं में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओंं में फैशन, कोलॉज, रंगोली सहित कार्टूननिस्ट पोस्टर, पेंटिंग्स विधाओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मनमोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. इशरत खान, कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष कामता प्रसाद राजौरिया उपस्थिति हुए। विशेष अतिथि के रूप में युवा उत्सव कार्यक्रम प्रभारी डॉ. क्रांति सिंह पवार, शाउमावि रायसेन के शिक्षक कमलेश बहादुर सिंह, रूपाली जाधव सहित एक शिक्षिका उपस्थित रहीं। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. पवार ने बताया इससे पहले इन प्रतिभाओं ने कॉलेजों में विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभाओं को दिखाया था और अव्वल स्थान अर्जित किया था। बुधवार को शासकीय गल्र्स कॉलेज रायसेन में युवा उत्सव कार्यक्रम होगा। गुरुवार को मंडीदीप में वाद विवाद, प्रश्न मंच समूह नृत्य, वादन, गायन, नाटिका, सुगम संगीत आदि विधाओं का आयोजन कराया जाएगा।
बुधवार को शासकीय गल्र्स कॉलेज रायसेन में युवा उत्सव कार्यक्रम होगा। गुरुवार को मंडीदीप में वाद विवाद, प्रश्न मंच समूह नृत्य, वादन, गायन, नाटिका, सुगम संगीत आदि विधाओं का आयोजन कराया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो