scriptirresponsibility: खुले नाले में आए दिन गिर रहे बच्चे, मवेशी हो रहे जख्मी | latest hindi news from raisen | Patrika News
रायसेन

irresponsibility: खुले नाले में आए दिन गिर रहे बच्चे, मवेशी हो रहे जख्मी

irresponsibility: खुले नाले में आए दिन गिर रहे बच्चे, मवेशी हो रहे जख्मी

रायसेनJun 26, 2018 / 10:55 am

दीपेश तिवारी

raisen, raisen news, raisen patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, irresponsibility, Municipal Council, npa,

irresponsibility: खुले नाले में आए दिन गिर रहे बच्चे, मवेशी हो रहे जख्मी

रायसेन@शिवलाल यादव की रिपोर्ट…

नगरपालिका परिषद द्वारा एक ठेकेदार से शहर के वार्ड नौ तालाब रोड पर बन्ने खान के घर के सामने से लेकर गौरव टेंट हाउस के बड़े नाले तक एक नाले का निर्माण कराया गया है। ठेकेदार द्वारा नाले का निर्माण तो करवा दिया गया है। लेकिन उसे कवर्ड कराना भूल गया है। नाले का निर्माण हुए पूरा महीना गुजर गया है। इस लापरवाही के चलते इस खुले नाले में बच्चे और पशु आए दिन इनमें गिर कर लहूलुहान हो जाते हैं।शायद यह ठेकेदार की अनदेखी कभी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम न दे दे। इसके अलावा शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मुखर्जी नगर कॉलोनी, पटेल नगर आदि क्षेत्रों में नाले खुली हालत में नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक किशोर की नाले में गिर जाने से भोपाल के हमीदिया हास्पिटल में इलाज के दौरान दुखद मौत हो गई थी।

यहां के रहवासियों मो.खालिद खान, अनिल चौरसिया, नसीम खान, भोला चौबे आदि ने बताया कि खुले नाले पर ठेकेदार को नियम अनुसार फर्सियां आदि से ढंक देना चाहिए। ताकि कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हो जाए। रविवार की शाम एक पांच वर्षीय बालक अपने घर चॉकलेट लेकर अकेला जा रहा था। तभी उसका पैर फिसल जाने से नाले में जा गिरा। जिससे उसके दाएं पैर मेें चोटें आई हैं। इससे पहले भी बकरा बकरियां व आवारा दो गाएं इस खुले नाले में गिरकर जख्मी हो चुके हैं। तालाब मोहल्ले के लोगों ने नपाध्यक्ष जमनासेन, नपा सीएमओ ज्योति सुनेरे से इस खुले नाले को ठेकेदार से कवर्ड कराए जाने का अनुरोध किया है।

आम रास्ते पर जमा होता है पानी
नपा भवन के पीछे शहीद स्मारक के ठीक सामने थोड़ी सी बारिश में ही आम रास्ते पर बारिश का गंदा पानी जमा हो जाता है। इस कारण राहगीरों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यहां बताया जाता है कि पानी के निकासी के उचित इंतजाम नहीं हैं। इसीलिए यहां पानी मेन रोड पर भरा रहता है। यहां जल भराव की समस्या आम है। इस क्षेत्र के व्यापारी भी नपा सीएमओ ज्योति सुनेरे को अपनी यह जटिल समस्या लिखित व मौखिक तौर पर बता चुके हैं। इसी तरह डॉ.राधाकृष्णनन मेमोरियल हासे स्कूल रायसेन के सामने भी सीसी सड़क धंस जाने की वजह से वाहन चालकों, स्कूली बच्चों को आवागमन मेें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चंद मिनटों की बारिश में ही यहां तालाब से नजारे आम बन जाते हैं।

नाले को जल्द कवर्ड करवा दिया जाएगा। पानी निकासी के भी पुख्ता इंतजाम कराने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है। नागरिकों की हर समस्या हल कराने की कोशिश की जा रही है।
ज्योति सुनेरे नपा सीएमओ रायसेन

Home / Raisen / irresponsibility: खुले नाले में आए दिन गिर रहे बच्चे, मवेशी हो रहे जख्मी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो