scriptमेंटनेंस ने रुलाया, साढ़े चार घंटे बिजली गुल रही | Maintenance is the cry, four and a half hours of power cuts | Patrika News
रायसेन

मेंटनेंस ने रुलाया, साढ़े चार घंटे बिजली गुल रही

बिजली कटौती से लोगों की दिनचर्या सहित व्यवसाय प्रभावित।

रायसेनMar 18, 2019 / 11:10 am

Rajesh Yadav

news

Suspended to Khurai Junior Engineer for unnecessary power cut

रायसेन. लाइन में सुधार और उपकरणों की मरम्मत के नाम पर बिजली कंपनी द्वारा शहर में हर रविवार सहित अक्सर मेंटनेंस कर घंटो तक बिजली सप्लाई बंद रखी जाती है। इसके बाद भी सप्लाई व्यवस्था नहीं सुधर सकी। पिछले रविवार दस मार्च को भी मेंटनेंस के दौरान करीब साढ़े तीन घंटे बिजली बंद रखी थी। अब १७ मार्च को फिर सुबह आठ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक शहर के बड़े हिस्से की सप्लाई बंद रखी गई। जिससे सुबह के समय लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई तो रविवार को साप्ताहिक हाट का दिन होने से व्यापार-व्यवसाय पर भी असर पड़ा। रविवार को गोपालपुर फीडर क्षेत्र में डीपी पर लगे उपकरणों को सुधारा गया। सांची रोड पर लाइनों के बीच में आ रही पेड़ की टहनियों की छंटाई की गई। ट्रांसफार्मर में ऑयल देना सहित जम्फर सुधारे गए।


बिना सुरक्षा उपकरणों के किया काम
मेंटनेंस के दौरान बिजली कंपनी सहित सर्विस प्रोवाइडर के कर्मचारियों ने बिना सुरक्षा उपकरणों के जोखिम भरा कार्य किया। खंभे पर चढ़े कर्मचारियों के सिर पर हेलमेट, हाथों में दस्ताने, झूले और बड़े जूते आदि नहीं थे। जबकि पहले हादसे हुए हादसों में चार बिजली कर्मचारी अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बाद भी लापरवाही की जा रही है।

आज दरगाह फीडर पर होगा मेंटेनेंस
शहर में दरगाह शरीफ ग्यारह केवीए बिजली फीडर पर सोमवार को सुबह से दोपहर बारह बजे तक चार घण्टे लाइट मेंटेनेंस कार्य होना है। इसलिए सुबह आठ बजे से दोपहर १२ बजे तक करीब चार घण्टे लाइट गुल रहेगी। यह जानकारी बिजली कंपनी के सिटी जेई एसआर पाली ने दी। जिसके चलते यशवंत नगर, अर्जुन नगर, दरगाह शरीफ, संजय नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बस स्टैण्ड, पुरानी तहसील, संजय नगर, चोपड़ा मोहल्ला, शिकारीपुरा आदि क्षेत्रों में चार घण्टे बिजली बंद रहेगी।

Home / Raisen / मेंटनेंस ने रुलाया, साढ़े चार घंटे बिजली गुल रही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो