scriptचांद दिखा, हजरत बली की होगी चादरपोशी | Moon show, Hazrat Bali will be bedrock | Patrika News
रायसेन

चांद दिखा, हजरत बली की होगी चादरपोशी

शहादत व गमों का माह मोर्हरम को लेकर मंगलवार की शाम चांद के दीदार हुए चौकियों की धुलाई हुई। इसके बाद बुधवार से मोहर्रम माह की शुरुआत हो जाएगी।

रायसेनSep 12, 2018 / 09:55 am

मनोज अवस्थी

rai

चांद दिखा, हजरत बली की होगी चादरपोशी

रायसेन. शहादत व गमों का माह मोर्हरम को लेकर मंगलवार की शाम चांद के दीदार हुए चौकियों की धुलाई हुई। इसके बाद बुधवार से मोहर्रम माह की शुरुआत हो जाएगी। मुस्लिम समुदाय और दाउदी बोहरा समाज में मोहर्रम माह में शहादत गम मनाया जाता है।

वहीं लगभग १६ सवारियां भी हिन्दू-मुस्लिम परिवार के लोगों के सिर उठती हैं। इसलिए इसे शहर में हिन्दू-मुस्लिम एकता गंगा जमुना तेहजीब का प्रतीक माना जाता है। गढ़ी वाले हजरत बली रहमत शाह बाबा साहेब की मजार पर चारदरपोशी के लिए सोमवार को अर्जुन नगर रायसेन शर्मा परिवार के सदस्य पैदल रवाना हुए। पिछले नौ वर्षों से लगातार रायसेन से गढ़ी तक लगभग ४० किमी का सफर शर्मा परिवार द्वारा तय किया जा रहा है।

मंगलवार को सुबह करीब ६ बजे यह उन्नीस सदस्यीय शर्मा परिवार पैदल यात्रा करते हुए गढ़ी रवाना हुआ। यह मंगलवार की रात करीब नौ बजे गढ़ी पहुंचेगी। वे गढ़ी वाले बाबा हजरत रहमत शाह को मोर्हरम का न्यौता देने जाते हैं। रास्ते में लोगों ने फूलों की बरसाकर इनका जोरदार स्वागत किया गया।

परिवार के मुखिया ओमप्रकाश शर्मा, पत्नी साधर्ना, भाई अरविंद शर्मा उनकी पत्नी श्वेता, सूर्यप्रकाश शर्मा उनकी पत्नी सुहानी, संतोष शर्मा उनकी पत्नी सरिता शामिल हैं। इसके अलावा स्वप्निल शर्मा, हर्ष शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोना, शिवानी , हेमराज शर्मा उनकी पत्नी भूरी शर्मा, मनोज शर्मा, रामू शर्मा, सब्बू लाइट शर्मा गढ़ी पैदल गए। मुस्लिम त्यौहार कमेटी के सदर अनस खान, शहर काजी जहीर उद्दीन, तलत खान तलत, कलीम खान आदि ने बताया कि २१ सितंबर शुक्रवार को यौमे अशुरा को शहदत से जुड़े मोहर्रम के करबला के मातमी जुलूस अखाड़ों के साथ समापन होगा।

बैठक में तय की त्योहारों की रूपरेखा

सिलवानी में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई। जिसमें मोहर्रम, गणेश चतुर्थी को लेकर चर्चा हुई। नगर में जितनी भी जगह गणेश स्थापना होगी वहां सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सभी समीतियों के अध्यक्ष एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। कुछ सदस्यों ने सुअरों से फेल रही गंदगी से बचने के लिए सुअरों को नगर से बाहर करने की बात कही। बैठक में एसडीएम डीएस तोमर, सीएमओ संतोष रघुवंशी, हिंदू उत्सव समीति अध्यक्ष नारायण यादव, अखाड़ा के उस्ताद, माजिद पठान, गुड्डू, शमीम उद्दीन काज़ी, नफीस कुरेशी, महेश नामदेव, मुन्ना भाई, नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजीव जैन, सलीम काजी, उमेश रघुवंशी आदि मौजूद थे।

Home / Raisen / चांद दिखा, हजरत बली की होगी चादरपोशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो