scriptसेमरी जलाशय से ९६ गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा, घर-घर पहुंचेगा पेयजल | People from 79 villages will get facility from Semri reservoir | Patrika News
रायसेन

सेमरी जलाशय से ९६ गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा, घर-घर पहुंचेगा पेयजल

क्षेत्र की जीवन दायिनी कही जाने वाली सेमरी जलाशय योजना जो नगर के लोगों को तो पानी उपलब्ध करा ही रही है

रायसेनFeb 09, 2020 / 11:36 pm

chandan singh rajput

सेमरी जलाशय से ९६ गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा, घर-घर पहुंचेगा पेयजल

सेमरी जलाशय से ९६ गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा, घर-घर पहुंचेगा पेयजल

बेगमगंज. क्षेत्र की जीवन दायिनी कही जाने वाली सेमरी जलाशय योजना जो नगर के लोगों को तो पानी उपलब्ध करा ही रही है। साथ ही क्षेत्र की कृषि भूमि को भी सिंचित कर रही है। अब वह बेगमगंज तहसील के 47 गांवों सहित गैरतगंज नगर व 49 गांवों को भी पेयजल उपलब्ध कराने की सौगात वर्ष 2020 के अंत तक मिल जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट से छुटकारा मिल सकेगा। यह योजना १०० करोड़ से परवान चढ़ेगी, जो बेगमगंज के लिए वरदान जैसे है। अब ग्रामीण क्षेत्रों सहित गैरतगंज को भी इसका लाभ मिलेगा। पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह के कार्यकाल में दोनों तहसील के लिए यह योजना जल निगम द्वारा तैयार करवाई गई थी। लगभग पौने दो वर्ष पूर्व इसकी स्वीकृमि मिली थी। अगस्त २०18 में वर्क आर्डर जारी होने के बाद गांव-गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए पाइप पहुंचाए गए और अब पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है।
ऐसे पहुंचेगा पानी
96 गांव पानी पहुंचाने के लिए मरखेड़ा टप्पा पर एक बड़ी टंकी एमएलडी क्षमता का फिल्टर प्लांट लगाया जाएगा।
इससे क्षेत्र में बनाई जाने वाली 32 पानी की टंकियों तक बड़ी विद्युत मोटरों से पानी पहुंचाया जाएगा। उक्त 32 टंकियां बड़े गांव में एक-एक व छोटे गांव में तीन गांव मिलाकर एक निर्मित की जाएगी। वहां से 12 हजार घरों में पानी भेजा जाएगा, जिसके लिए 335 किमी लम्बी डिस्ट्रब्यूशन पाइप लाइन का उपयोग किया जाएगा। साथ ही ग्रेविटी के लिए 107 किमी लम्बी पाइप लाइन डाली जा रही है। यह कार्य जल निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप सिन्हा के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है।
बेगमगंज के 47 गांव होंगे लाभान्वित
इस योजना से तहसील बेगमगंज के ४७ गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी। इनमें बरखोआ, बर्री कला, बर्री खुर्द, बसिया, बेरखेड़ी जोरावर, बिछुआ, चांदबढ़, ढाडिय़ा, ढिमरोली, ध्वाज, फतेहपुर, गेहूंरास, गोडा खोह, गोरखा, हप्सिली, जमुनिया ताल्लुक महुआखेड़ा, करहोला, कटंगी, खैरपुर, खानपुर, खिरेंटी, खिरिया नवलशाह, खिरिया सकुलराय, कोहनिया, मरखेड़ा टप्पा सुनेहरा, मेंहगवा टप्पा, महुआखेड़ाकलां, महुआखेड़ा खुर्द, मानपुर, मोहनिया, मूड़ला चावल, नैन विलास, पछीपुरा, पलोहा, परसोरा, पिपलिया बखतंिसंह, रेहटवास, सागोनी गुसाई, छेका, सलैया, सोठिया, उमरखोह, विनायकपुर, हिनोतिया पचोरी, मूडला बेर, मडिय़ा सेतु, मूड़ला, शामिल है।
गैरतगंज तहसील के 49 गांव को मिलेगा फायदा
इस योजना गैरतगंज तहसील के भी ४९ गांवों को लाभ मिल सकेगा। तहसील के गांव आलमपुर, अमगवां, आवंरिया, बेरखेड़ी, भानपुरगंज, बीनापुर, चांदोनीगंज, चिरोंजिया, धनगवंा, हरदौट, जिन्नोर, कहूला, करहोला, करमोदी, खजुरिया, खामखेड़ा दोनो, मर्दनपुर, मदनपुर, मोहद, मुरपार, पड़रियागंज, पापड़ा, पाटन, पिपलिया अमरसिंह, पिपलिया खुर्द, रजपुरा, समनापुर कला, सनवाली, सैयदपुर, शोभापुर दोनो, सीहोरा खुर्द, सिमरिया कला, सिमरियाखुर्द, सिंगपुर, सुल्तानजहांपुर, टेहरी, टेकापार गढ़ी, पीपलपानी, रमपुरा खुर्द, खुमारी, गैलपुर, देवरी गंज,महूना, भवरागद, मेहगंवा, सिंगाद, सोडरपुर, सलैया, सीहोरा खुर्द शामिल है।
इस योजना के लिए सेमरी जलाशय से 4.19 एमसीएम पानी पेयजल योजना के लिए दिया जाएगा। सिंचाई के अलावा उक्त पानी बचाकर रखा जाएगा, ताकि पूरे साल लोगों को पानी मिल सके।
-एनके बादल, एसडीओ, सेमरी जलाशय।
सेमरी जलाशय योजना के तहत युद्ध स्तर पर कार्य प्रारम्भ है। वर्ष २०11 की जनगणना के अनुसार करीब एक लाख से अधिक लोगों को पीने का शुद्ध जल मिलेगा।
-प्रदीप सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक, जल निगम भोपाल।
इस योजना का लाभ 2020 के अंत तक लोगों को मिलने लगेगा। इसके लिए वर्क आडर अगस्त २०18 में जारी किया गया था और अब कार्य प्रगति पर है। – विदेश्वरी, ईई, जल निगम भोपाल।

Home / Raisen / सेमरी जलाशय से ९६ गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा, घर-घर पहुंचेगा पेयजल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो