scriptगैस की टंकी गिरवी रख खरीदा राशन गरीबों की बिगड़ी हालत | raisen, garibon ko nahi mil raha bhojan | Patrika News
रायसेन

गैस की टंकी गिरवी रख खरीदा राशन गरीबों की बिगड़ी हालत

वास्तविक गरीबों तक नहीं पहुंच रही मदद।

रायसेनApr 07, 2020 / 08:37 pm

praveen shrivastava

गैस की टंकी गिरवी रख खरीदा राशन गरीबों की बिगड़ी हालत

गैस की टंकी गिरवी रख खरीदा राशन गरीबों की बिगड़ी हालत

दिनेश जोशी, सांची. लॉक डाउन के चलते गरीबों को दोनो टाइम का भोजन उपलब्ध कराने के लिए सरकारी और सामाजिक संगठनो द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। जिनका कई अपात्र लोग बेजा फायदा उठाकर घरों में राशन इक_ा कर रहे हैं, जबकि कई वास्तविक गरीब परिवारों तक यह मदद नहीं पहुंच रही है। भोजन के पैकिट देकर फोटो खिचवाने वाले और सरकारी मददगार इन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
सांची में ऐसे लगभग डेढ़ सौ परिवार हैं जो इन दिनो दो वक्त की रोटी के लिए परेशान हैं। इन्हे घर का जरूरी सामान भी गिरवी रखना पड़ रहा है। नगर के वार्ड क्रमांक तीन एवं चार में अधिकांश मजदूर परिवार निवास करते हैं। वार्ड क्रमांक 4 में रहने वाले भोला आदिवासी ने बताया कि आज उसके पास खाने पीने का कोई राशन नहीं बचा है। उसकी व्यवस्था करने के लिए उन्होंने अपने गैस सिलेंडर को एक हजार रुपए में गिरवी रखकर जरूरत का सामान खरीदा एवं गैस के अभाव में कंडे पर रोटियां बना कर पेट भरा। भोला का कहना है कि उसके मां बाप नहीं है और कोई राशन कार्ड भी नहीं है। जिससे वह शासन की कुछ मदद ले सके। राशन कार्ड बनाने की मांग को लेकर बीते दिनों भोला नगर पंचायत पहुंचा था, लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। कुछ इसी तरह की परेशानियां उठाने वाले और भी गरीब परिवार इस वार्ड में निवास करते हैं। इन लोगों को शासन की तरफ से कोई मदद अभी तक नहीं मिली है। वार्ड तीन एवं चार के निवासी भगवान सिंह अहिरवार, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश विश्वकर्मा, राजा पाल, दीवान सिंह आदि ने बताया कि वह मजदूरी नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं। खाने पीने का सामान भी धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। शासन प्रशासन द्वारा इन गरीब परिवारों को अभी कोई राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है।
वर्जन…
शासन द्वारा नगर परिषद को लोगों की मदद के लिए कोई फंड उपलब्ध नहीं कराया गया है। ऐसे में हम क्या कर सकते हैं।
राजेंद्र सिंह राजपूत, सीएमओ नगर परिषद
————————–

Home / Raisen / गैस की टंकी गिरवी रख खरीदा राशन गरीबों की बिगड़ी हालत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो