पहला टीका वार्ड बॉय को
रायसेन जिले में दो केंद्रों पर शुरू हुआ टीकाकरण

रायसेन. अंतत: कोरोना वैक्सीन का टीकाकारण शनिवार को शुरू हो गया। जिले में दो कंद्रों रायसेन और बेगमगंज में सुबह 11 बजे टीकाकरण शुरू हुआ। रायसेन में पहला टीका जिलाअस्पताल के वार्ड बॉय को लगाया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीकाकरण के शुभारंभ कार्यक्रम की सीधा प्रसारण दिखाया गया। कोविड केयर सेंटर में बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण्र देखने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित सीएमएचओ डा. दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डा. एके शर्मा सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे। प्रधानमंत्री का संबोधन समाप्त होने के बाद कलेक्टर ने दीप प्रज्ज्वलित कर जिले में टीकाकरण का शुभारंभ किया। पहला टीका लगवाने के बाद बाहर निकले वार्ड बॉय प्रभुदयाल पंथी ने कहा कि उन्हे टीका लगने के बाद कोई परेशानी नहीं है। वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। इसके बाद जिला अस्पताल के कार्यक्रम अधिकारी राजेश्वर तिवारी को टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। तय समय आधा घंटा से पहले ही वे काम में लग गए, बाद में उन्होंने कहा कि कोई परेशानी नहीं है। दोनो ही केंद्रों पर 100-100 लोगों की सूची रखी गई है, जिन्हे आज टीका लगना है।

अब पाइए अपने शहर ( Raisen News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज