scriptमंडी में दो रुपए बाजार में बेच रहे दस रुपए किलो | raisen, sabji ke mamane dam | Patrika News
रायसेन

मंडी में दो रुपए बाजार में बेच रहे दस रुपए किलो

मौके का फायदा उठा रहे सब्जी व्यापारी, फेरी लगाकर वसूल रहे मनमाना दाम।

रायसेनApr 01, 2020 / 08:32 pm

praveen shrivastava

मंडी में दो रुपए बाजार में बेच रहे दस रुपए किलो

मंडी में दो रुपए बाजार में बेच रहे दस रुपए किलो

रायसेन. लॉकडाउन के चलते जिले में सब्जी की आवक में कोई कमी नहीं है। बाहर से भले ही सब्जी नहीं आ रही हो, लेकिन जिले में सब्जी की पैदावार इतनी हो रही है कि इसकी पूर्ति में कोई कमी नहीं है। थोक सब्जी मंडी में हरी सब्जी सहित आलू, प्याज के दाम भी नियंत्रण में हैं, लेकिन उपभोक्ता तक यह सब्जी महंगे दामों में पहुंच रही है। मंडी से दो से तीन रुपए किलो खरीदे गए टमाटर बाजार में 10 से 15 रुपए किलो बिक रहे हैं। यही हाल अन्य सब्जियों का भी है। फुटकर व्यापारी मनमाने दाम वसूल का मौके का फायदा उठा रहे हैं। लॉकडाउन में सारे व्यवसाय बंद हैं, केवल सब्जी, दूध और किराने की दुकाने की दिन में तीन घंटे के लिए खुल रही हैं। लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय पर सब्जियों सहित अन्य सामान पर्याप्त उपलब्ध हो रहा है, लेकिन बाहर से सामान नहीं आने का हवाला देकर कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। जिला प्रशासन जांच करे तो दामों पर नियंत्रण लगाया जा सकता है।
ये हैं थोक मंडी में दाम
सब्जी थोक दाम बाजार में दाम
टमाटर दो से तीन रुपए प्रति किलो 10 से 15 रुपए प्रति किलो
गोभी पांच से छह रुपए प्रति किलो 15 से 20 रुपए प्रति किलो
बंद गोभी चार से पांच रुपए किलो 15 से 20 रुपए प्रति किलो
हरी मिर्च 12 से 15 रुपए प्रति किलो 35 से 40 रुपए प्रति किलो
शिमला मिर्च 12 से 15 रुपए प्रति किलो 25 से 35 रुपए प्रति किलो
प्याज 10 से 12 रुपए प्रति किलो 25 से 30 रुपए प्रति किलो
आलू 10 से 15 रुपए प्रति किलो 25 से 30 रुपए प्रति किलो

इनका कहना है
– व्यापारियों को कालाबाजारी और जमाखोरी न करने की समझाइश दे रहे हैं। कई दुकानों की जांच भी की गई है। रेट निर्धारित करने की फि लहाल कोई जरूरत नहीं है। दाम बढ़ाकर बेचने पर कार्रवाई भी होगी।
Óयोति जैन, जिलाखाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी
– बाड़ी बरेली क्षेत्र में इस साल लगभग 500 एकड़ में टमाटर की खेती की गई है। पैदावार भी अ’छी हुई है। यहां से पंजाब तक टमाटर जा रहा है। लेकिन दाम बहुत कम मिल रहे हैं। 20 से 25 किलो की एक केरेट का दाम 70 से 80 रुपए मिल रहा है।
धर्मेद्र ठाकुर, किसान हरसिली
– थोक मंडी में सब्जियों के दाम बहुत नियंत्रित हैं। बाहर से सब्जी नहीं आ रही, लेकिन लोकल स्तर से ही अ’छी सब्जी आ रही है। फुटकर दुकानदारों द्वारा अनावश्यक दाम बढ़ाकर बेची जा रही है।
गुड्डू राइन, थोक सब्जी व्यापारी
———————————
मंडी में दो रुपए बाजार में बेच रहे दस रुपए किलो

Home / Raisen / मंडी में दो रुपए बाजार में बेच रहे दस रुपए किलो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो