scriptस्कूलों में तैयार हो रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट | raisen student police cadet | Patrika News
रायसेन

स्कूलों में तैयार हो रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट

पहले बैच के कैडेट मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सम्मेलन में होंगे शामिल

रायसेनFeb 17, 2020 / 08:39 pm

praveen shrivastava

स्कूलों में तैयार हो रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट

स्कूलों में तैयार हो रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट

रायसेन. जिले के पांच सरकारी स्कूलों में पुलिस कैडेट प्रोग्राम के तहत छात्रों को अ’छे नागरिक बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले बैच में हर स्कूल के 20-20 छात्रों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिनकी जिला स्तरीय मीट आज पुलिस लाइन में होगी। एएसपी अवधेश सिंह भदोरिया ने बताया कि ग्रह मंत्रालय की योजना के तहत ब’चों को बुनियादी कानून और पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू तो कराया ही जाएगा। साथ ही उन्हें संस्कारवान बनाकर ईमानदार व्यक्ति की नींव भी डालने का प्रयास किया जाएगा। प्रशिक्षित छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इसके आधार पर उन्हें पुलिस की नौकरी प्राप्त करने में छूट का लाभ प्राप्त होगा। यह योजना 8वीं और 9वीं कक्षा के छात्रों पर केंद्रित है। इसके तहत महीने में केवल एक कक्षा का प्रावधान है। इस योजना में 24 विषय शामिल किए गए हैं। जिसमें नैतिक मूल्य, दया भावना, सहिष्णुता, बड़ों के प्रति सम्मान, दलगत भावना से दूरी, अनुशासन जैसे बिन्दुओं को शामिल किया गया है।
इन स्कूलों के छात्र शामिल
इस योजना में जिले के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सांची, हायर सेकंडरी स्कूल उमरावदकलां बाड़ी, इटायाकलां औबेदुल्लागंज, उत्कृ ष्ट विद्यालय बेगमगंज और हायर सेकंडरी स्कूल बरेली को शामिल किया गया है। इन पांचों से कक्षा 8वीं के 20-20 छात्रों को स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम की ट्रेनिंग दी जा रही है।

Home / Raisen / स्कूलों में तैयार हो रहे स्टूडेंट पुलिस कैडेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो