script50 व्यापारियों, ग्राहकों पर की चालानी कार्रवाई | raisen, vyapariyon ke banaye chalan | Patrika News
रायसेन

50 व्यापारियों, ग्राहकों पर की चालानी कार्रवाई

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में चेहरे पर मॉस्क न लगाना पड़ महंगा

रायसेनMay 21, 2020 / 11:28 pm

praveen shrivastava

50 व्यापारियों, ग्राहकों पर की चालानी कार्रवाई

50 व्यापारियों, ग्राहकों पर की चालानी कार्रवाई

रायसेन. महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर हमेशा अलर्ट रहने लोगों को लगातार जागरूक बने रहने की हिदायतें अब बेअसर साबित होने लगी हैं। शहर के तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल, नपा सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया और केातवाली थाने के नगर निरीक्षक जगदीश सिंह सिद्धू पुलिस टीमें लेकर बाजार में गुरूवार को दोपहर घूमने निकले।
इस दौरान 50 व्यापारियों सहित ग्राहकों को पकड़ा जो बिना मॉस्क लगाए बैठे थे। जिला प्रशासन के अधिकारियों की अचानक हुई इस छापामार कार्रवाई से हड़कंपमच गया। इन अधिकारियों की टीम ने शहर के गंजबहार चूड़ी मार्केट, श्रीराम लीला गेट के अदर मार्केट सागर भोपाल तिराहे इडीयन चौराहा ,महामाया चौक मोबाइल गैलरी,आदि क्षेत्रों में चेहरे पर मॉस्क न लगाने की लापरवाही रतने पर 50 ग्राहकों व दुकानदारों से 100-100 ,कुल डेढ़ हजार रूपये की रसीदें नपा सीएमओ भदौरिया ने काटकर चालान काटे । तहसीलदार पटेल का हना है कि य अचानक जांच ार्रवाई लगातार की जाएगी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो