scriptराशन दुकान विक्रेता भी कर रहे 25 हजार वेतन की मांग | Ration shop sellers are also demanding 25 thousand salary | Patrika News
रायसेन

राशन दुकान विक्रेता भी कर रहे 25 हजार वेतन की मांग

इसमें बताया गया कि शासन द्वारा पीओएस मशीन को पूर्णता ऑनलाइन कर दिया गया है

रायसेनNov 07, 2019 / 11:27 pm

chandan singh rajput

Ration shop sellers are also demanding 25 thousand salary

Udaipura On Thursday, a memorandum of ten-point demands was submitted to Naib Tehsildar Lalit Narayan Tripathi in the name of SDM Bareilly by the Government Fair Price Shop Dealers Association Udaipura in the Tehsil Complex. It was informed that the POS machine has been made fully online by the government. Due to this, many times consumers are unable to match in the machine and the seller is not able to give them ration, then a situation of quarrel is created.

उदयपुरा. गुरुवार को तहसील परिसर में शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता संघ उदयपुरा द्वारा एसडीएम बरेली के नाम दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार ललित नारायण त्रिपाठी को सौंपा गया। इसमें बताया गया कि शासन द्वारा पीओएस मशीन को पूर्णता ऑनलाइन कर दिया गया है। इससे कई बार उपभोक्ताओं के फिं गर मशीन में मैच नहीं होते और उन्हें विक्रेता राशन नहीं दे पाते तब झगड़े की स्थिति निर्मित होती है। विक्रेताओं का मासिक वेतन 25000 रुपए किए जाने की मांग भी प्रमुखता से की गई।
संघ ने कहा कि विक्रेताओं को सहकारी कैडर में सम्मिलित कर बैंक कर्मचारी बनाया जाना चाहिए। शासन की नवीन व्यवस्था के अंतर्गत एईडब्लू, पीडीएस द्वारा राशन का वितरण किया जा रहा है, जिसमें यह व्यवस्था लागू की गई है कि उपभोक्ता द्वारा प्रदेश की किसी भी राशन दुकान से राशन लिया जा सकता है।
कमीशन बढ़ाया जाए
विक्रेताओं को खाद्यान्न पर प्रति क्विंटल मिलने वाला कमीशन भी 70 से बढ़ाकर 200 रुपए किया जाए। संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो 11 नवंबर से विक्रेता संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राघवेंद्र सिंह राजपूत, तुलसीराम, आयुष, अजय रघु, प्रदीप, उपेंद्र सिंह, कमल, यशवंत सहित बड़ी संख्या में विक्रेता संघ के लोग मौजूद रहे।
राशन वितरण में हैं समस्याएं

गैरतंगज. तहसील क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता संघ ने गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों संबंधी एक ज्ञापन एसडीएम प्रियंका मिमरोट को सौंपा। ज्ञापन में विक्रेता संघ ने अपनी मांगों सहित राशन वितरण में आ रही समस्याओं को हल करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों ने बताया कि तुलावटी का वेतन, भवन का किराया, बिजली सहित अन्य खर्चे विक्रेता को प्रदाय किए जाएं।
राशन वितरण में तकनीकी परेशानियों को शीघ्र दूर किया जाए। आधार कार्ड लिंक करने का कार्य पंचायत सचिवों को सौंपने, विक्रेताओं को सहकारी केडर में शामिल कर बैंक का कर्मचारी बनाए जाने, राशन दुकान को प्रतिवर्ष क्षतिपूर्ति अनुदान राशि 15 हजार एवं प्रति क्विंटल पर एक किलो की शारटेज स्वीकृति करने सहित अन्य मांगे प्रशासन से की हैं।

Home / Raisen / राशन दुकान विक्रेता भी कर रहे 25 हजार वेतन की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो