scriptउद्घाटन मैच में सीहोर ने भोपाल को हराया | Sihor beat Bhopal in inaugural match | Patrika News
रायसेन

उद्घाटन मैच में सीहोर ने भोपाल को हराया

अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया

रायसेनFeb 22, 2019 / 11:44 pm

chandan singh rajput

patrika news

Bareilly. The three-day state level kabaddi competition started under the auspices of Bareilly Jan Seva Samiti and City Council. Sehore defeated Bhipal in the inaugural match between the Balka class Sehore and Bhopal.

बरेली. बरेली जन सेवा समिति और नगर परिषद के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुक्रवार को रंगारंग शुभारंभ हुआ। बलिका वर्ग सीहोर और भोपाल के बीच हुए उद्धघाटन मैच में सीहोर ने भीपाल को परास्त किया। नरेंद्र सिंह ठाकुर के मुख्यातिथ्य और कन्हैयालाल तिवारी की अध्यक्षता में हुए उद्घाटन समारोह में गिरीश पालीवाल, राकेश पालीवाल, संजय शर्मा, अरविंद जरारिया विशेष रूप से मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। मैच से पहले राष्ट्रगान और पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मुख्यातिथि नरेंद्र सिंह ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल की व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कबड्डी विशुद्ध भारतीय खेल है। अध्यक्षता कर रहे कन्हैया लाल तिवारी ने कहा कि लड़कियां, खेल में ही नहीं देश के हर क्षेत्र में अव्वल आ रही हैं। बरेली जनसेवा समिति के अध्यक्ष नितिन राय ने स्वागत भाषण में अतिथियों और खिलाडिय़ों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। पहले दिन बरेली- सिलवानी, परसवाड़ा-देवरी के बीच रोमांचक मैच हुए।
पहला मैच बम्होरी-खेरीजयपुरा के बीच खेला गया
कुंडाली. ग्राम कुंडाली में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को शुभारम्भ किया गया, जिसमें प्रदेश की 32 टीमें भाग लेंगी। सर्वप्रथम कुंडाली सरपंच रणधीर सिंह लोधी एवं बम्होरी सरपंच रमेश सैनी, युवा नेता संग्राम सिंह राजपूत ने फीता काटकर शुभारंभ किया और भाग ले रही प्रथम टीम से अतिथियों ने परिचय कर टॉस किया, जिसमें पहला मैच बम्होरी और खेरीजयपुरा के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 25000 हजार रखा गया है।
कार्यक्रम में कल्याण सिंह लोधी, संतोष पटेल, धर्मेंद्र लोधी, नरेंद्र सिंह, लोधी, तुलसी राम लोधी, पंकज शर्मा, तेज सिंह लोधी, जितेंद्र पटेल, हेमंत लोधी, गणेश कुकरैया, अकरम भाई, इमरान अली, मदन गोपाल वर्मा, सड्डू भैया, आशीष सोनी, दिलीप गुप्ता, कमलेश रक्सेले सहित बड़ी संख्या में टीम उपस्थित रही।
ताइक्वांडो खिलाडिय़ों ने की स्ट्रेक्चर निर्माण की मांग
रायसेन. पुलिस ताईक्वांडो क्लब के ट्रेनर एवं खिलाडिय़ों ने शुक्रवार को नगर पालिका पहुंचकर क्लब के लिए स्थाई स्ट्रेक्चर निर्माण के लिए आवेदन दिया। जिस पर अध्यक्ष जमना सेन ने स्टे्रक्चर निर्माण के लिए तकनीकी स्वीकृति के लिए उपयंत्री को निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने ताइक्वांडो खिलाडिय़ों का स्वागत कर सम्मान किया।

Home / Raisen / उद्घाटन मैच में सीहोर ने भोपाल को हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो