scriptशाम को हुई बूंदा-बांदी | The evening drizzle | Patrika News
रायसेन

शाम को हुई बूंदा-बांदी

दिनभर छाए रहे बादल, बादल छाने से किसानों की चिंता बढ़ी, फसल कटाई का दौर शुरू।

रायसेनMar 18, 2019 / 11:12 am

Rajesh Yadav

beautiful video of rain

Barish

रायसेन. पिछले तीन दिनों से शहर सहित जिले भर में मौसम का रुख बदल रहा है। शनिवार को जहां धूप के साथ बादलों का डेरा लगा रहा, तो रविवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे। वहीं शाम पांच बजे के लगभग करीब पांच मिनिट तक बूंदा-बांदी का दौर भी चला। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान ३२ डिग्री एवं न्यूनतम तापमान १७ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम का रुख बदलने से किसानों के सामने एक बार फिर से परेशानी खड़ी हो गई।
क्योंकि इन दिनों जिले में कई स्थानों पर गेहूं, चना की फसलों की कटाई का दौर शुरू हो चुका है।

कहीं पर फसल काटकर थ्रेसिगं की जा रही है, तो कहीं पर खेतों में हार्वेस्टर से फसल काटी जा रही है। ऐसे में किसानों के माथे पर चिंता लकीरें साफ तौर पर नजर आने लगी है। जानकारों के अनुसार यदि अभी बारिश होती है, तो कटी हुई फसल खराब होगी और कटने के लिए तैयार फसलों पर भी असर पड़ेगा। गेहूं की फसल की बालियां टूटकर गिर सकती है।


बादल छाए रहेंगे
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएस तोमर के मुताबिक दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान के ऊपर चक्रवात सक्रिय है। इसके चलते बादल छाए रहे। 18 मार्च को हिमालय क्षेत्र में फि र से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे 18 मार्च से अंचल के मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना है।

Home / Raisen / शाम को हुई बूंदा-बांदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो