scriptकार पर गिरा पेड़ , 24 घंटे मार्ग बंद | The tree fell on the car, a 24-hour road closed | Patrika News
रायसेन

कार पर गिरा पेड़ , 24 घंटे मार्ग बंद

चकनाचूर हुई कार, पैमत-चिकलोद मार्ग पर यातायात बाधित

रायसेनJun 29, 2016 / 11:24 pm

Jagdeesh Ransurma

raisen

raisen


रायसेन. पैमत-चिकलोद मार्ग पर मंगलवार की शाम करीब पौने छह बजे हुई झमाझम बारिश व हवा आंधी के दौरान पैमत बस स्टैंड क्षेत्र में खड़ा वर्षों पुराना बरगद का पेड़ गिर गया। इस विशाल पेड़ की चपेट में एक अल्टो कार आ गई। जिससे कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई। वहीं चाय नाश्ते की होटलों के छप्पर भी पेड़ की डालियों की चपेट में आने से छतिग्रस्त हो गए। बुधवार दोपहर तक सड़क पर पड़े पेड़ को नहीं हटाया गया था। जिससे रायसेन से चिकलोद का मार्ग बंद रहा। यात्री बसों का आवागमन इस मार्ग पर नहीं हो सका। छोटे वाहन ही किसी तरह सड़क पार कर पा रहे थे।

बड़ी दुर्घटना टल गई
जानकारी के मुताबिक रायसेन के वार्ड दस निवासी सब्जी आड़तिया कल्लू खत्री अपनी कार क्रमांक एमपी 04-एचए-1349 को लेकर पेमत स्थित गोदाम गए थे।
तभी हवा आंधी से पैमत बस स्टैंड पर बरगद गिर गया। उनकी कार पेड़ की चपेट में आ गई। संयोग से उस समय कार में कोई नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। सरपंच नरेश जगेत ने बताया कि सड़क से पेड़ को हटाने के लिए रायसेन से मदद मांगी गई है।

Home / Raisen / कार पर गिरा पेड़ , 24 घंटे मार्ग बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो