scriptसांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अनेक प्रतियोगिताएं हुई | There were many events with cultural program | Patrika News
रायसेन

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अनेक प्रतियोगिताएं हुई

हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती सम्मान के साथ मनाई गई।

रायसेनNov 16, 2018 / 12:18 am

chandan singh rajput

patrika news

UdaPura Haiyya Kshatriya Kalchuri Kalar was celebrated with reverence and respect in the meeting hall of local Green Park Hotel, the birth anniversary of God Dev Sahastrabhu. The program was inaugurated by Tahasil Branch President Ramakant Rai and senior people of the society and guests with lamps lit in front of the picture of Lord Sahastrabahu.

उदयपुरा. हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती स्थानीय ग्रीन पार्क होटल के सभाकक्ष में श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसील शाखा अध्यक्ष रमाकांत राय एवं समाज के वरिष्ठजनों तथा अतिथियों द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण के साथ हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चे और युवाओं के द्वारा भगवान की पूजा-अर्चना की गई।
इस अवसर पर स्थानीय कलचुरी समाज द्वारा सांस्कृतिक, साहित्य एवं कला से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की गर्इं, जिनमें समाज के प्रतिभाशाली बच्चों ने हिस्सा लिया। समारोह में आयोजित रंगोली, मेहंदी, नृत्य, चित्रकला, प्रश्न मंच, निबंध, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मतदाता जागरुकता अभियान को बढ़ावा देने वाली प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में श्रुति राय, मेहंदी प्रतियोगिता में अंशिता, नृत्य प्रतियोगिता में जया चौकसे, नमामि राय, निबंध प्रतियोगिता में दीपश्री राय सूर्यांश राय ने बाजी मारी।
10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले वेदिका वर्मा, सुमित राय, अंजली राय, श्रुति राय, कणिका राय, ज्योति वर्मा को सम्मानित किया गया। राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त आयुष चौकसे को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर उदयपुरा महिला मंडल की अध्यक्ष सविता राय, अंजू वर्मा, अंजनी चौकसे के नेतृत्व में महिलाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
मुख्य वक्ता वरिष्ठ समाजसेवी हरिबाबा चौकसे, यशवंत राय, पवन राय, रमाकांत राय, विकास वर्मा ने संबोधित कर समाज के युवा और मातृशक्ति से आगे आकर समाज के हित में काम करने का आव्हान किया। संचालन प्रकाश नारायण राय द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन तहसील महिला इकाई की अध्यक्ष सविता राय द्वारा किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

निकाली सजी धजीं गायों की भव्य शोभा यात्रा
रायसेन. गुरुवार को कार्तिक शुक्ल गोपाष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में माध्यम ग्रुप रायसेन के बैनर तले शहर के नरापुरा स्थित नंदन वन की श्रीकृष्ण गौशाला से सुबह लगभग नौ बजे ढोल नगाड़ों के साथ गायों की भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा से पहले गौशाला में गौमाता की पूजन आरती की गई।
रंग-बिरंगी, मोर पंखों समेत रंगों से सजावट कर शामिल की गईं गायों की यह भव्य शोभायात्रा का प्रमुख मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय के सामने पहुंचकर समापन हुआ। इसका जगह-जगह स्वागत भी किया गया।
शोभायात्रा में यह जयकारे गूंजते रहे कौन हमारी सुख दाता गौमाता-गौमाता, गायों की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे, हम करेंगे।
बाद में एक दर्जन से भी ज्यादा पशु मालिकों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष जमना सेन द्वारा शील्डें प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र माहेश्वरी, राजीव तिवारी, अशोक सोनी, मनोज यादव, मनोहर सेन, मोहन तमोली, शिव मंदिर प्रजापति समाज के अध्यक्ष शंकरलाल चक्रवर्ती, नूतन कुशवाह, बाबूलाल चक्रवर्ती, कमलेश पवार, महेश लोधी, खुमान सिंह लोधी आदि उपस्थित रहे।

Home / Raisen / सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अनेक प्रतियोगिताएं हुई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो