scriptमंदसौर के शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि | Tribute to martyred farmers of Mandsaur | Patrika News
रायसेन

मंदसौर के शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि

प्रदेश की शिव सरकार को वक्ताओं ने कहा खूनी और हत्यारी

रायसेनJun 07, 2018 / 01:32 pm

दीपेश तिवारी

kisaan

मंदसौर के शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि

रायसेन। भारतीय किसान संगठन और भारतीय किसान यूनियन सहित अन्य किसान संघठनों द्वारा मन्दसौर में किसान आन्दोलन के दौरान पुलिस फोर्स की बंदूकों की फायरिंग में मारे गए छह कसानों को शोक श्रद्धांजलि देने देवरी, उदयपुरा में शहीद दिवस मनाया गया।इन दोनों जगहों पर बाइक रैली निकालकर किसानों ने जय जवान जय किसान जय हिंदुस्तान के जयकारे भी लगाए।

इस अवसर पर मन्दसौर में पुलिस की गोलियों से मारे गए सभी छह किसानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धंजलि अर्पित की गई। शहीद दिवस को काले दिवस के रूप में मनाते हुए मन्दसौर पुलिस गोलीकांड की आलोचना की। उन्होंने शिवराज सरकार को हत्यारी करार देते हुए कहा कि इस निकम्मी हत्यारी सरकार को सत्ता से उखाड़कर मध्यप्रदेश से विदा कर देंगे।

मन्दसौर गोलीकांड में दोषी पुलिस अफसरों जिला प्रशानिक अधिकारियों पर एफ आईआर दर्ज करने की मांग राष्ट्रपति से की है। मन्दसौर गोलीकांड में मारे गए सभी 6 किसानों को शहीदों का दर्जा दिया जाए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष संतोष रघुवंशी, प्रदेश संगठन प्रभारी सुनील गोरे, प्रताप सिंह रघुवंश, एराजेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, हरनाम धाकड़हाकम सिंह, सुरेंद्र सिंह रघुवंशी आदि उपस्थित हुए।

शहीद स्मारक पर दीं श्रद्धांजलि
बुधवार को दोपहर किसान जागृति संघठन ने भी महामाया चौक रायसेन में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर मन्दसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।साथ ही मन्दसौर में मारे गए सभी 6 किसानों को शहीद का दर्जा दिए जाएने की मांग की है।मंदसौर गोलीकांड की निंदा करते हुए किसानों ने नारेबाजी भी की। इनमें मन्दसौर की गलियां सूनी हैं शिवराज सरकार खूनी है, हत्यारी है।

इस अवसर पर संगठन के संरक्षक सदस्य इरफान जाफ री, प्रवक्ता रामस्वरूप राठौर, शक्ति केंद्र प्रभारी दीवान सिंह मीणा, भानु प्रताप लोधी, पैजन सिंह भदौरिया, मोहम्मद मतीन खान, विष्णु वाजपेयी, सैयद जावेद उद्दीन, हरनाम सिंह जाट बीदपुरा, सुखलाल सोनी, भुजेंद्र सिंह जादौन, प्रताप यादव, प्रहलाद यादव, अवध नारायण यादव, डॉ.टीकाराम लोधी, बजेश बघेल, भूरा लोधी सांची जमना भैया आदि उपस्थित हुए।

Home / Raisen / मंदसौर के शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो