रायसेन

मध्य प्रदेश/ बारिश से MP हुआ तर-ब-तर: फिर खड़ी हुई मुसीबत जिलेेभर के रास्ते हुए बंद-जानें अपने क्षेत्र का हाल

– बारिश ने बंद किए कई मार्ग- बारना, बेतवा, तेंदोनी, कउला नदियां अभी भी उफान पर- शिक्षा मंत्री पहुंचे पीडि़तों के बीच

रायसेनSep 13, 2019 / 03:34 pm

दीपेश तिवारी

बारिश से MP हुआ तरबतर: फिर खड़ी हुई मुसीबत जिलेेभर के रास्ते हुए बंद-जानें अपने क्षेत्र का हाल

रायसेन। मध्य प्रदेश में सितंबर में भी जमकर बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते मध्यप्रदेश के अधिकांश जिले इन दिनों बारिश से तर-ब-तर ( water terror ) बने हुए है। ऐसे में जहां इन जिलों में कई मार्ग बाधित हो गए है। वहीं घरों में पानी भरने व बारिश ( heavy rasin ) के चलते जर्जर भवनों के गिरने का सिलसिला भी मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) में जारी है।
वहीं रायसेन ( raisen ) के लोगों का तो यहां तक कहना है कि लगता है देरी से आने के ताने सुनसुन कर मानसून ( monsoon ) नाराज हो गया है, क्योंकि जब मानसून ( monsoon ) आया तो ऐसा आया कि जिले को पानी-पानी कर दिया और थमने का भी नाम नहीं ले रहा है।
जी हां, तभी तो जिले में बारिश का कहर लगातार जारी है। दो दिन की कुछ राहत के बाद बुधवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश गुरुवार दोपहर तक पूरे रायसेन जिले में जोरदार बारिश हुई।
दो दिन पहले ही बाढ़ से राहत मिलने के बाद रायसेन में एक बार फिर बरेली, उदयपुरा, सांचेत आदि जगह बाढ़ का कोहराम शुरू हो गया। नर्मदा का जल स्तर बढ़ते ही बरेली और उदयपुरा नगरों में पानी भरा तो लगभग सभी प्रमुख मार्ग बंद हो गए।
नेशनल हाईवे 12 लगातार पांचवें दिन बंद रहा, पग्नेश्वर के बेतवा पुल पर 20 फीट पानी होने से सांची मार्ग लगातार 15वें दिन बंद रहा।

रायसेन से सागर मार्ग पर कउला नदी का पुल जलमग्न होने से सागर मार्ग बंद रहा। बेगमगंज के आस-पास के सभी नाले और नदियां उफान पर होने से बेगमगंज का चारों ओर से संपर्क टूटा रहा।
बारिश और बाढ़ से मुसीबत जदा सांचेत के लोगों की हिम्मत बंधाने स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी गुरुवार शाम सांचेत सहित रायसेन नगर के वार्ड नम्बर 15 अर्जुन नगर पहुंचे।

गुरुवार दोपहर तक हुई बारिश के बाद रायसेन के पास से निकली रीछन नदी का जल स्तर बढ़ गया और शाम के समय दरगाह के रपटे पर पानी आ गया। हालांकि इस दौरान वाहनों का अवागमन जारी रहा।
बारिश से MP हुआ तरबतर: फिर खड़ी हुई मुसीबत जिलेेभर के रास्ते हुए बंद-जानें अपने क्षेत्र का हाल
मुसीबत में सरकार आपके साथ
वहीं सांचेत में डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बाढ़ प्रभावित लोगों से बात करते हुए उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन्हें नियमानुसार राहत प्रदान की जाएगी। इस दौरान एसडीएम एलके खरे, तहसीलदार सुशील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
उदयपुरा: फिर बिगड़े हालात, निचली बस्तियों में भरा पानी
बुधवार रात से हुई बारिश के चलते जन जीवन पुन: बेहाल हो गया। नदी नाले फिर उफान पर आ गए। उदयपुरा बस स्टैंड पहुंच मार्ग, बाजार वार्ड नंबर 1, भट्टा मोहल्ला, एकता नगर फिर बाढ़ से घिर गए।
गाडरवारा रोड पर रहली नाले पर फिर पानी आ गया। इस कारण यह रोड फिर बंद हो गया। क्षेत्र की सभी नदियां नर्मदा तेंदोनी खांड उफान पर हैं।

बारिश से MP हुआ तरबतर: फिर खड़ी हुई मुसीबत जिलेेभर के रास्ते हुए बंद-जानें अपने क्षेत्र का हाल
यही नहीं खांड़ का पानी तो चार दिनों से नहीं उतरा, इस कारण बारह, कानीवाड़ा, उडिय़ा आदि गांवों का संपर्क टूटा हुआ है। मगर गुरुवार को दोपहर में जैसे ही पानी बंद हुआ वैसे ही नर्मदा के बैक वाटर और ऊपर जंगल में गिरे पानी के आ जाने से अचानक उदयपुरा का नाला उफान पर आ गया और बाजार में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे, जिससे व्यापारी चिंतित नजर आए। कुछ दुकानदार तो अपनी दुकानों से सामान हटाते दिखे।
बाड़ी: बारना के 8 गेट खुले
बारना बांध में लगातार पानी आने के कारण बांध के आठों गेट खोले गए हैं, जिनसे 60 हजार क्यूसिक प्रति घंटे पानी निकाला जा रहा है। जबकि इतना ही पानी बांध में लगातार आ रहा है। बांध के गेट पांच दिन से लगातार खुले हुए हैं। हालांकि बीच में कई बार चार गेट बंद किए गए।
अब तक 1543.3 मिलीमीटर बारिश
जिले में अब तक 1543.3 मिमी बारिश हो चुकी है। जो जिले की सामान्य औसत बारिश से 215.8 मिमी अधिक है। बीते 24 घंटे में जिले में 62.3 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई।
बरेली: निचली बस्तियों में बाढ़ का खतरा
बारना बांध से छोड़ा जा रहा पानी और बारना का बैक वाटर बरेली नगर पर संकट बना हुआ है। बारना से आ रहा पानी नर्मदा के कारण आगे नहीं जा रहा है, जिससे नगर में पानी का भराव हो रहा है।
गुरुवार को दोपहर तक वार्ड 14, 15 में घु़टने से ऊपर पानी आ गया था, जो शात तक बढ़ते हुए होली चौक तक पहुंच गया था। जबकि यह क्षेत्र नगर के ऊंचे क्षेत्र में है। देखते ही देखते कुछ ही घंटों में पुल पर 20 फीट पानी हो गया था।
देवरी: भारी वर्षा के कारण जिले के कई गांवों में भरा पानी
भारी बारिश से नर्मदा का जल स्तर बढऩे से किनारे बसे गांवों में खतरा बढ़ गया है। ग्राम गहलावन, टिमरावन, नयाखेड़ा, रामपुरा, रीछावर, पतई आदि गांवों में पानी पहुंच गया है, जिससे लोगों चिंता बढ़ गई है।
ग्राम इटुआ में कई घरों में पानी भरने से लोग घर छोड़कर ऊंची जगहों पर चले गए हैं। वहीं प्रशासन का अमला नदी उफान पर होने से गांवों तक नहीं पहुंच पा रहा है। तहसीलदार विराट अवस्थी व थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल फोन से ग्रामीणों से संपर्क साधे हुए हैंं।
बेगमगंज: घरों में पानी भरा
देर रात हुई बारिश से लोगों के घरों में पानी भर गया। टेकरी, गढ़ोईपुर, घोसीपुरा, पक्का फाटक, मुकरबा मोहल्ला, मंडी आदि क्षेत्र में घरों में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी नुसान हुआ है।
नगर की दीनदयाल कॉलोनी में टेकरी, फर्सी रोड, टीचर कॉलोनी आदि का पानी ब्लॉक की पुलिया से सीधा हो गया, तो दूसरी पुलिया से निकला पानी कई मकानों में भर गया। इस कारण सौ से अधिक लोगों को नुकसान हुआ है। कई मकानों की दीवारें, छप्पर आदि गिर गए।

Home / Raisen / मध्य प्रदेश/ बारिश से MP हुआ तर-ब-तर: फिर खड़ी हुई मुसीबत जिलेेभर के रास्ते हुए बंद-जानें अपने क्षेत्र का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.