scriptबुजुर्गों का ध्यान रखें, उनकी प्रेरणा से ही हम जीवन में सफल होते हैं | We succeed in life only by the inspiration of the elderly | Patrika News
रायसेन

बुजुर्गों का ध्यान रखें, उनकी प्रेरणा से ही हम जीवन में सफल होते हैं

बुजुर्गों का ख्याल रखना हम सभी की जवाबदारी होती है

रायसेनOct 01, 2019 / 11:44 pm

chandan singh rajput

We succeed in life only by the inspiration of the elderly

Raisen. We all have a responsibility to take care of the elderly. That is why you should never hurt your parents, but you need to take full care of their facilities by always serving them. It is through his inspiration that we are successful in raising Yashkirti and property. This idea was expressed by the state education minister, Dr. Prabhuram Chaudhary, in the program on Tuesday in the event of International Day of Older Persons held at Dussehra Maidan, Community Building of NAPA

रायसेन. बुजुर्गों का ख्याल रखना हम सभी की जवाबदारी होती है। इसीलिए आप अपने माता-पिता का कभी दिल नहीं दुखाएं, बल्कि उनकी हमेशा सेवा सत्कार कर उनकी सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखने की जरूरत है। उनकी प्ररेणा से ही तो हम यशकीर्ति व संपत्ति जुटाने में सफल होते हैं। यह विचार प्रदेश के शिक्षामंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने यह विचार मंगलवार को दोपहर नपा के सामुदायिक भवन दशहरे मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री द्वारा सौ साल से ऊपर वाले दो वृद्धजनों को शतायु सम्मान 1011-1011 रूपए शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम में एसपी मोनिका शुक्ला, जिपं सीईओ अवि प्रसाद, एसीई ओ पंकज जैन, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, नपा सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव ने किया। अंत मेंं आभार माना समंवयक जिपं विनोद सिंह बघेल ने।
कार्यक्रम के अंत में बुजुर्ग रधिया बाई, काशी बाई गुलशन जहां ने बताया कि पुरू ष बुजुर्गों को तो टी-शर्ट प्रदान की गई, पर हमारा स्वागत सम्मान केवल श्रीफल फूलमला से किया गया है।
जिला अस्पताल में वृद्धजनों को बांटी छड़ी
रायसेन. अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को दोपहर जिला अस्पताल परिसर में वृद्धजनों का सम्मान कार्यक्रम व नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. एके शर्मा भी शामिल हुए। सिविल सर्जन डॉ. बीबी गुप्ता, आरएमओ डॉ. विनोद परमार, मेडिकल ऑफीसर डॉ. यशपाल सिंह बाल्यान, डॉ. एमएल अहिरवार, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. अनिल ओड़, डॉ. एसके झारिया, डॉ. इसरार अब्बासी समेत अन्य सभी चिकित्सक जनप्रतिनिधिगण, स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित हुए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा द्वारा उपस्थित सभी ५० वृद्धजनों का हारफूलों से स्वागत कर उन्हें छड़ी प्रदान की गई। वहीं अस्पताल कैंपस में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में बुजुर्गों की ब्लड प्रेशर शुगर सहित अन्य जांचें फ्री की गई। वहीं उनको निशुल्क दवाईयां भी प्रदान की गई।

Home / Raisen / बुजुर्गों का ध्यान रखें, उनकी प्रेरणा से ही हम जीवन में सफल होते हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो