scriptहे भगवान कब सुधरेंगे ये कर्मचारी, कैसे साकार होगा मोदी का सपना, आए दिन मिलते हैं नदारद | Office of the power corporation found absent from the offices's and Staff in churu | Patrika News
राजगढ़

हे भगवान कब सुधरेंगे ये कर्मचारी, कैसे साकार होगा मोदी का सपना, आए दिन मिलते हैं नदारद

जिले के जोधपुर डिस्कॉम के कार्यालयों के बुधवार को किए गए आकस्मिक निरीक्षण में अनेक कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले। सुबह करीब 10 बजे जिले के सभी एसडीएम ने अपने तहसील क्षेत्रों में स्थित डिस्कॉम के कार्यालयों का निरीक्षण।

राजगढ़Jul 05, 2017 / 09:50 pm

Rakesh gotam

SDM Rakesh kumar

चूरू . जिले के जोधपुर डिस्कॉम के कार्यालयों के बुधवार को किए गए आकस्मिक निरीक्षण में अनेक कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले। सुबह करीब 10 बजे जिले के सभी एसडीएम ने अपने तहसील क्षेत्रों में स्थित डिस्कॉम के कार्यालयों का निरीक्षण। 
अचानक अधिकारियों को सामने देखकर मौके पर मौजूद व बाद में देरी से आए कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सभी एसडीएम ने अपने क्षेत्र में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों की नाम सहित सूची जिला कलक्टर को कार्रवाई के लिए सौंप दी। जिला मुख्यालय पर एसडीएम राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम सुबह 9.40 बजे डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पहुंची। यहां उन्होंने कर्मचारियों से हाजरी रजिस्टर लेकर जांच की। निरीक्षण के दौरान कुल 28 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कलक्टर को लिखा गया है। 
अधीक्षण अभियंता भी गायब मिले

निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम को कार्यालय में अधीक्षण अभियंता सुभाष विश्नोई भी नहीं मिले। एसडीएम ने एसई के रजिस्टर के बारे में पूछा तो उन्होंने दो रजिस्टर होने बताए। जबकि उनका रजिस्टर नहीं दिखाया गया। 
ये मिले अनुपस्थित 

पवन कुमार शर्मा, धनराज जांगिड़, राकेश कुमार, नरेशकुमार नायक, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार भाटी, राजू कंवर, सीमा, कुसुमलता, परमेश्वर लाल, महेंद्र मीणा, बाबूलाल शर्मा, रहीश अहमद, पिंटू सिंह, यूनस अली, सुभाषचंद्र सैनी, राजेश शर्मा, संतोष सिंह, हरिमोहन शर्मा, पवन कुमार शर्मा, आनंद प्रकाश मीणा, शौकत अली, कमल किशोर, कमल पडि़हार, कृष्ण कुमार जांगिड़, अजय कुमार व अशोक कुमार आदि अनुपस्थित मिले। 
तारानगर. एसडीएम आरडी मीणा ने बुधवार सुबह 9.40 बजे जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कार्यालय के आठ कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एसडीएम आरडी मीणा ने बताया कि कलक्टर के निर्देशानुसार किए गए निरीक्षण में टैक्निकल हैल्पर गीता,जोगेंद्र कुमार, जयप्रकाश शर्मा, धर्मेंद्रसिंह, कनिष्ठ लिपिक सरोज, मीटर रीडर विजय कुमार, कुलदीप पूनिया व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कृष्णा देवी आदि अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कलक्टर को लिखा गया है।
रतनगढ़. एसडीएम ओमप्रकाश शर्मा ने जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कार्यालय में 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।कार्यालय में कार्यरत 18 में से आठ ही कर्मचारी उपस्थित थे। 

सुजानगढ़. एसडीएम अभिलाषा चौधरी ने जोधपुर डिस्कॉम के कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनेक कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एसडीएम के मुताबिक अधिशाषी अभियंता, प्रसारण कार्यालय में तीन कार्मिक अधिशाषी अभियंता एमसी शर्मा, सहायक अभियंता वीजे रावी व सहायक कर्मचारी रामादेवी अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार अधिशाषी अभियंता, वितरण कार्यालय में निरंजन शर्मा, सहायक अभियंता कार्यालय में सहायक अभियंता महेंद्रकुमार ओला, सहायक अभियंता तकनीकी स्टाफ कार्यालय में पंकज शर्मा, राजूराम ठोलिया, राजवीरसिंह व राजूसिंह अनुपस्थित मिले।

Home / Rajgarh / हे भगवान कब सुधरेंगे ये कर्मचारी, कैसे साकार होगा मोदी का सपना, आए दिन मिलते हैं नदारद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो