script2400 लड़कियां और महिलाओं ने दी एक साथ परीक्षा, बन गया विश्व रिकॉर्ड | 2400 girls and women took the exam, became world record | Patrika News
राजगढ़

2400 लड़कियां और महिलाओं ने दी एक साथ परीक्षा, बन गया विश्व रिकॉर्ड

पढ़ाई छोड़ चुकी 2400 युवतियों और महिलाओं ने एक साथ दी परीक्षागिनीज बुक में दर्ज हुई राजगढ़ की पहल,लोक शिक्षा संचालक ने की कलेक्टर की इस पहल पर बधाई

राजगढ़Oct 21, 2019 / 05:30 pm

Amit Mishra

news_in_rajgarh.jpg

,,

राजगढ़@ भानु ठाकुर की रिपोर्ट…
किसी ने मजबूरी के चलते किसी ने आर्थिक परेशानियों के बाद और कुछ ने स्कूल की दूरी होने के कारण पढ़ाई छोड़ दी थी उन्हें वापस शिक्षा से जोड़ने के लिए जिले में बादल पर पांव है अभियान शुरू किया गया जिसके तहत एक के बाद एक ऐसी युवतियां और महिलाएं जुड़ती गई और इनकी संख्या बढ़कर 4000 तक पहुंच गई प्री परीक्षा के बाद उनका एक साथ स्टेडियम में टेस्ट लिया गया जिसमें 24 सौ से अधिक युवतियां और महिलाएं परीक्षा में शामिल हुई।

विश्व में पहला कार्यक्रम कहा जाएगा
इस अनोखी पहल को गिनीज बुक में पंजीकृत कर लिया है हालांकि अभी इसका पूर्व पंजीयन दिसंबर में होगा लेकिन बात यदि इस तरह की पहल की की जाए जिसमें पढ़ाई छोड़ चुकी महिलाओं को दोबारा पढ़ाई से जोड़ने की बात की जाए तो इस तरह का यह विश्व में पहला कार्यक्रम कहा जाएगा जिसमें इतनी बड़ी संख्या में एक साथ महिलाओं ने भाग लेकर आगे पढ़ने संकल्प लिया।

कोचिंग और पढ़ाई शुरू कराई
पिछले कई महीनों से जिले में ऐसी महिलाओं को तलाशा जा रहा था जो पढ़ाई छोड़ चुकी हैं उन्हें वापस मुख्यधारा से जोड़ते हुए शिक्षा में आगे कैसे लाया जाए इसके लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई जिन्होंने गांव गांव में पढ़ाई की इच्छा रखने वाली युवतियों और महिलाओं को खोजा और विभिन्न स्कूलों में उनकी कोचिंग और पढ़ाई शुरू कराई।

खुद अधिकारी भी पढ़ाने जाते थे
इसमें अभियान में खुद अधिकारी भी पढ़ाने जाते थे जब भी कुछ पढ़ने लगी और मैं पढ़ाई का जज्बा जागा तो सोमवार को शहर के स्टेडियम में सामूहिक रूप से एक परीक्षा आयोजित की गई इस परीक्षा में 24 वर्ष से ज्यादा महिलाओं ने भाग लेकर रिकॉर्ड दर्ज किया इसके बाद यह सभी ओपन स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगी इन सभी महिलाओं की फीस ईसीजीसी लिमिटेड के माध्यम से जमा की जा रही है।

today_news.jpg

धरण करो सफलता जरूर मिलेगी
आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में आए लोक शिक्षण संचनालय की संचालक जयश्री कियावत ने मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा बहुत अच्छा अवसर मिला है जिसमें ना सिर्फ तुम अपनी जिंदगी बना रही हूं बल्कि पूरे परिवार की जिंदगी सुरक्षित कर रही हो इसके बाद समाज और फिर देश यदि हमें देश को आगे ले जाना है तो बेटियों को आगे बढ़ाना ही होगा बहुत सी लड़कियां चाहती हैं कि वे आगे बढ़े और बेहतर करें इस जोत को जलाने का काम यहां की कलेक्टर निधि निवेदिता ने किया है। वे बधाई के पात्र हैं उन्होंने आपको जो सपना दिखाया उसमें सफल हो और जो भी मेरे से हो सकेगा वह मैं करूंगी पहले यह कार्यक्रम सिर्फ शिक्षा विभाग तक सीमित था इसे महिला बाल विकास से भी जोड़ लुंगी आत्मरक्षा के लिए मैं नया प्रोजेक्ट लागू कर रही हूं।

 

जो भी विधायक निधि लगे वह आप खुद ले ले
विधायक बापू सिंह तंवर ने यहां संबोधित करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है और इसे आगे बढ़ाने के लिए जो भी जरूरत हो मेरे से जो भी हो सकेगा वह मैं करूंगा और कलेक्टर विधायक निधि को जैसे चाहें वैसे उपयोग करें मैं हर काम के लिए तैयार हूं।

exam_1.jpg

महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया
यहां कांग्रेस नेता और समाजसेवी मोना सुस्तानी ने इस पहल को बेहतर बताते हुए कहा कि जिस तरह से इस परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया है उसी तरह बोर्ड परीक्षाओं में भी शामिल होकर उसे पास करते हुए जिले का नाम रोशन करें।


झलकियां
आयोजन को आकर्षक बनाने के लिए आयोजित किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिस समय कार्यक्रम चल रहा था उसी बीच महिला बाल विकास की सहायक संयुक्त संचालक भी आयोजन में शामिल हूं
1 घंटे की परीक्षा को कराने के लिए बड़ी संख्या में लगाए गए पर्यवेक्षक।
समय पर व्यवस्थाएं कई जिलाधिकारी 11:00 बजे कुर्सियों को जमाते हुए नजर आए।
परीक्षा में शामिल कुछ परीक्षार्थियों ने इस पहल को लेकर कलेक्टर को घड़ी भेंट की।
2 साल से लेकर 30 साल तक के परीक्षार्थी शामिल थे जो इतने लंबे समय से पढ़ाई छोड़े हुए थे और वापस अब शिक्षा से जुड़ रहे।
परीक्षा के आयोजन के दौरान करीब 50 पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था और परीक्षा को कराने के लिए लगाए गए।

Home / Rajgarh / 2400 लड़कियां और महिलाओं ने दी एक साथ परीक्षा, बन गया विश्व रिकॉर्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो