scriptतीन दिन की मेहनत से सजाया पंडाल, १० मिनट की आंधी में हुआ जमींदोज | Antyodaya Mela | Patrika News
राजगढ़

तीन दिन की मेहनत से सजाया पंडाल, १० मिनट की आंधी में हुआ जमींदोज

जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत असंगठित श्रमिक और तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री होंगे शामिल…

राजगढ़Jun 06, 2018 / 10:59 am

Ram kailash napit

tant

Rajgarh The laborers attempting to handle tents during the storm

राजगढ़. मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनाओं के अंतर्गत असंगठित श्रमिक तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन के साथ ही अत्योदय मेले का आयोजन आज बुधवार को राजगढ़ के स्टेडियम में किया जा रहा हैं।


इसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शामिल होकर विभिन्न योजनाओं के तहत प्रपत्र वितरित करते हुए मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। आयोजन के लिए पिछले तीन दिनों से स्टेडियम को बेहतरीन तरीके से सजाया जा रहा था, लेकिन मंगलवार दोपहर करीब दो बजे एकाएक चली आंधी के बाद स्टेडियम में लगे टेंट के कई हिस्से हवा में उखड़कर जमींदोज हो गए।
हवा इतनी तेज थी कि आसपास काम कर रहे लोग भी पंडाल छोड़कर भाग निकले। तैयारियों को लेकर लगाई गई कुर्सियां बिखर गई और टेंट भी कई जगहों से फट गया, लेकिन हवा यह क्रम ज्यादा लंबा न होने के कारण बड़े टेंट के ऊपर लगाई गई वाटरप्रुफ कनात उखड़ गई, लेकिन टेंट बचा रह गया। मुख्यमंत्री वनाधिकार के पट्टे, आवास पट्टे, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, भावांतर योजना, असंगठित श्रमिक, तेंदूपत्ता संग्राहकों आदि को प्रपत्र वितरित करेंगे।
दिखने की लगी होड़: विस चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का यह दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। ऐसे में टिकट की चाह रखने वाले नेता कहा पीछे रहने वाले।
ऐसे में जिस रास्ते से सीएम हेलीपेड़ से लेकर स्टेडियम से पहुंचेंगे। उस पूरे रास्ते को फ्लेक्स और बैनरों से पाट दिया गया हैं। यहां कही न कही नेता अपना चेहरा मुख्यमंत्री को कैसे दिखाए जाए, इसके लिए उन्होंने अपना फोटो कई जगह मुख्यमंत्री से भी बड़ा लगाया हैं। वही फ्लेक्स और बैनरों को देखते हुए राजगढ़ की गुटबाजी भी सामने आने लगी हैं।

फैक्ट फाइल
– सुबह 11.45 बजे हेलीकॉप्टर से राजगढ़ पहुंचेंगे मुख्यमंत्री।
– दोपहर 2.00 बजे वापस राजगढ़ हेलीकॉप्टर से टीकमगढ़ के लिए होंगे रवाना ।

इनका होगा लोकार्पण
लोनिवि. द्वारा राजगढ़ से खुजनेर तक 4840.80 लाख की लागत से बनी 29 किमी. की सीसी सड़क।
राजगढ़-बगा-फत्तूखेड़ी-बारोल तक 1268.99 लाख की लागत से बनी 2०.5 किमी. सड़क।
सुठालिया से लखनवास तक 2276 लाख की लागत से बने 25.6 किमी का पहुंच मार्ग।
एनएच 12 से आगर 438.49 लाख की लागत से बने 6.42 किमी. का मार्ग।
सेमलापार से सिंगोडा 287.60 लाख की लागत से बने 4.75 किमी. का पहुंच मार्ग।
332.06 लाख की लागत से ब्यावरा शहर से १.५० किमी. बना सुठालिया बाइपास।
सारगंपुर से संडावता तक 6274.24 लाख की लागत से बना 30.60 किमी. मार्ग।
367.92 लाख की लागत से खुजनेर में बना आईटीआई भवन।
295.44 लाख की लागत से खुजनेर में बना मॉडल स्कूल।
193.63 लाख की लागत से खुजनेर में बना 50 सीट प्री-मैट्रिक छात्रावास भवन।
174.37 लाख की लागत से खुजनेर में बना 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन।
८० लाख की गात से डीईओ कार्यालय भवन राजगढ़ में बनी बावड्रीवाल।
खिलचीपुर कॉलेज में 112 लाख की लागत से बनी बाउंड्रीवाल।
खिलचीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में 164.53 लाख के विभिन्न निर्माण कार्य।
राजगढ़ में 115.19 लाख की लागत के इंडोर स्टेडियम निर्माण ।
कुल 17221.26 लाख रुपए के 13 विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं 2 कार्यो का समारोह के दौरान भूमिपूजन करेंगे मुख्यमंत्री।

Home / Rajgarh / तीन दिन की मेहनत से सजाया पंडाल, १० मिनट की आंधी में हुआ जमींदोज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो