scriptमंच की सीट पर नाम नहीं लिखा, बुलाया तो भड़क गए भाजपा उपाध्यक्ष | BJP Vice President got furious for not writing the name on the seat o | Patrika News
राजगढ़

मंच की सीट पर नाम नहीं लिखा, बुलाया तो भड़क गए भाजपा उपाध्यक्ष

जिलाध्यक्ष से बोले-ढर्रा क्यों बिगाड़ा, सांसद प्रतिनिधि और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि भी भड़के।

राजगढ़Nov 28, 2021 / 04:49 pm

Hitendra Sharma

bjp_leader_rajgarh.png

राजगढ़. जिस समय जिला चिकित्सालय में मंच का कार्यक्रम शुरू हो रहा था, उस दौरान मंच संचालक ने जिला पंचायत अध्यक्ष गायत्री गुर्जर और भाजपा उपाध्यक्ष जसवंत गुर्जर को मंच पर बुलाया। यह सुनकर उन्होंने कहा कि मैं ऊपर नहीं बैठूंगा क्योंकि मेरा नाम किसी भी सीट पर नहीं लिखा है। अन्य लोगों के नाम दर्ज हैं, लेकिन जब दोबारा मंच पर आने के लिए बोला तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा कि हर बार इसी तरह से किया जाता है। पहले क्यों ध्यान नहीं दिया जाता यदि इस तरह की हरकत करनी थी तो फि र हमें बता देते, जिससे हम यहां आते ही नहीं, लेकिन इस तरह की गलतियां अब सहन नहीं होगी।

जिला उपाध्यक्ष के बाद उनके स्वर में सुर मिलाते हुए सांसद प्रतिनिधि और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश गुप्ता भी भड़के। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें उन्हें समय पर ध्यान रखनी चाहिए हमें नीचे बैठने में भी कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन बाद में नाम भूल जाता है, जो सही नहीं है। इसके बाद खुद जिला अध्यक्ष दिलबर यादव मंच से नीचे आए और उन्होंने जसवंत गुर्जर को हाथ पकड़कर ऊपर बुलाना चाहा, लेकिन उन्होंने कहा कि इस तरह ढर्रा क्यों बिगाड़ रहे हो। बाद में सीएमएचओ ने भी गलती स्वीकारते हुए कहा कि गलती हमसे हुई, आप मंच पर पधारें मुश्किल से वे मंच पर गए।

फिर मंच का बढ़ गया वजन तो कई कार्यकर्ताओं को उतारा
जब मंच पर एक के बाद एक लोग बढ़ते गए, तो मंच हिलने लगा और 20 की क्षमता होने के बाद वहां कई लोग बैठ गए थे। इसके बाद कहीं मंच टूट न जाए इसको लेकर अधिकारियों ने आपस में चर्चा करते हुए पीछे बैठे जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वह मंच से नीचे आ जाएं, जिसके बाद पीछे बैठे ज्यादातर जनप्रतिनिधि नीचे उतर कर आ गए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85xfbs

Home / Rajgarh / मंच की सीट पर नाम नहीं लिखा, बुलाया तो भड़क गए भाजपा उपाध्यक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो