scriptगैस रिफलिंग करने वाले दो दर्जन से अ धिक लोगों पर कार्रवाई | gas refilling action news in madhya prasesh | Patrika News
राजगढ़

गैस रिफलिंग करने वाले दो दर्जन से अ धिक लोगों पर कार्रवाई

शहर के बीचों बीच की जा रही थी गैस रिफलिंग

राजगढ़Sep 20, 2018 / 04:47 pm

Amit Mishra

news

गैस रिफलिंग करने वाले दो दर्जन से अ​धिक लोगों पर कार्रवाई

राजगढ़। गुरूवार को गैस रिफलिंग करने वालों पर संबधित विभाग ने दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए लगभग दो दर्जन से अधिक सिलेंडर बरामद किए। कार्रवाई के दौरान गैस रिफलिंग करने वाले कुछ दुकानदार दुकानें बंद कर फरार हो गए। शहर में पिछले कुछ वर्षो से गैस रिफलिंग का काम तेजी से बढ़ा है। गौर करने वाली बात ये है कि गैस रिफलिंग का खेल शहर के बीचों बीच किया जा रहा था।, जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,लेकिन जिम्मेदारों के अनदेखी के कारण ये गैस रिफलिंग शहर में दिनों दिन पैर पसार रहा है।

क्या है गैस रिफलिंग करने का गोरखधंधा

बड़ें गैस सिलेंडर से छोटे सिलेंडर के साथ स्कूली वाहनों सहित अन्य वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफलिंग करने का गोरखधंधा पिछले कई सालों से चल रहा है। इससे रजिस्टर्ड गैस उपभोक्ता ठगे जा रहे हैं। शहर में स्थित वाहनों के गैराजों में रखे अधिकांश गैस से चलने वाले वाहन है। जिसमें घरेलू गैस सिलेंडर की गैस से चलाए जा रहे है। जो अपराध की श्रेणी में माना जाता है। वाहनों में गैस रिफलिंग करते समय कई बार हादसे हो गए है। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने में लापरवाही करता रहता है।

अवैध रिफलिंग खतरे को दे सकता है आमंत्रण
शहर की गलियों में अवैध तरीके से गैस रिफलिंग करने वाले कारोबारी खतरे को खुला आमंत्रण दे सकते हैं। गैस रिफलिंग के चलते शहरी क्षेत्र में एक-दो हादसे भी हो चुके हैं। इसके बावजूद शहर में गैस सिलेंडर की रिफलिंग का अवैध कारोबार बड़ेे पैमाने पर चल रहा है। सबसे खास बात ये है कि इस कार्य में सहयोगी का किरदार गैस वेंडर निभाते हैं।

घरेलू गैस का हो रहा व्यावसायिक उपयोग
घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग अवैध है। व्यावसायिक उपयोग के लिए नीले रंग का बड़ा सिलेंडर उपयोग करने का नियम है। बावजूद अधिकतर होटलों जिनमें चाय, नाश्ता, चाट की दुकानें शामिल है, उनमें रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करते देखा जा सकता है। वहीं शादी विवाह या अन्य कोई कार्यक्रम में भी जरूरतमंदों को एजेंसी संचालक के माध्यम से घरेलू गैस सिलेंडर आसानी से मिल जाते है।

Home / Rajgarh / गैस रिफलिंग करने वाले दो दर्जन से अ धिक लोगों पर कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो