script‘हर सांसद की मांग पर तो सुविधाएं नहीं दे सकते हैं’ | inspection | Patrika News
राजगढ़

‘हर सांसद की मांग पर तो सुविधाएं नहीं दे सकते हैं’

-जीएम के साथगुना आए डीआरएम ने रुठियाई, कुंभराज और ब्यावरा के साथ मक्सी का किया निरीक्षण

राजगढ़Jun 23, 2018 / 10:51 am

Ram kailash napit

Rajgarh news

The DRM and their team inspect the platform.

राजगढ़/ब्यावरा. विभिन्न तकनीकि बिंदुओं और रेलवे के कार्यों को लेकर भोपाल मंडल के डीआरएम की टीम ने ब्यावरा रेलवे स्टेशन का शुक्रवार शाम निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे ट्रेक के अलावा सिग्नल कंट्रोल रूम, प्लेटफॉर्म और रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण कर फीडबैक लिया।

शाम करीब साढ़े पांच बजे स्पेशल ट्रेन से पहुंचे डीआरएम ने उन्हीं तमाम बिंदुओं पर बात की और निरीक्षण किया जिस पर हर बार वे करते हैं। आइओडब्ल्यू, सिग्नल, विद्युतीकरण सहित अन्य टीमों के साथ आए डीआरएम ने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। हाल ही में रेलवे द्वारा बनवाए जा रहे नये रोड का उन्होंने मुआयना किया।

रेलवे कॉलोनी में बनने वाली पानी की टंकी का जायजा लिया। उन्होंने अफसरों स्टेशन मास्टर सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा भी की। रेलवे कॉलोनी में पानी, बिजली, स्वच्छता के साथ ही पार्क को डवलप करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। साथ ही कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं और पुरुषों से जाना कि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं। जल्द ही रेलवे कॉलोनी में रोड बनाया जाएगा साथ ही ढाई लाख लीटर की नई पानी की टंकी बनाई जाएगी।

अपने कार्यकाल की वाहवाही लूटने वाले जिम्मेदार जनप्रतिनिधि बीते चार साल में भी जिले को कुछ नहीं मुहैया करवा पाए हैं। उनकी मांगे कागजों से बाहर नहीं निकल पाई हैं। चार साल में ब्यावरा स्टेशन पर न फुटओवर ब्रिज बन पाया और न ही रामगंजमंडी रेलवे लाइन को रफ्तार मिली। मप्रकी सामा में आकर उक्त लाइन का काम भी धीमा हो गया है। इसके अलावा कई ट्रेनें बंद हो गईं और एक मात्र ट्रेन सूरत-मुजफ्फरपुर का स्टॉपेज अभी तक नहीं बढ़ पाया।

जनप्रतिनिधियों के प्रयासों की कमी के कारण रेलवे इस दिशा में कुछ नहीं कर पाया। पिछली बार के निरीक्षण के दौरान ब्यावरा रेलवे स्टेशन की वार्षिकआय करीब दो करोड़ थी जो इस बार बढ़कर तीन करोड़ हो गई। बावजूद इसके प्लेटफॉर्म पर सुविधाएं न के बराबर है।

एक साथ ट्रेनें आने पर यात्रियों की भीड़ जमा हो जाती है, स्टेशन मास्टर खुद टिकट बांटने में लगे रहते हैं। एक ही टिकट काउंटर पर यात्री परेशान होते हैं, कई बार तो बिना टिकट ही यात्रियों को जाना पड़ता है। इस पर डीआरएम ने ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन और जन सुविधा रेल ट्रिकट सेंटर चालू करने का आश्वासन दिया। दिसंबर तक दोनों सुविधाएं ब्यावरा में शुरू हो जाएंगी।


इन ङ्क्षबदुओं पर खरे नहीं उतर पाए जनप्रतिनिधि
-चार साल में एक टिकिट काउंटर तक नहीं बढ़ा।
-भरपूर इनकम के बावजूद नहीं मिला टिकिट क्लर्क।
-फुटओव्हरब्रिज राशिआ जाने के बावजूद नहीं बन पाया।
-चार साल में एक किमी नहीं चल पाई रामगंजमंडी लाइन।
-वाटर कूलर, शेड सहित अन्य मूल सुविधाएं भी प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलीं।
-अतिरिक्त ट्रेनों की कोई सौगात नहीं मिली।
-जबलपुर-इंदौर बंद कर दी गई, सूरत-मुजफ्फरपुर का स्टॉपेज तक नहीं मिला।
शोभन चौधरी,डीआरएम भोपाल मंडल से सीधी बात
सवाल- सर, रामगंजमंडी लाइन की रफ्तार मप्र में ही धीमी क्यों है?
जवाब : भोपाल की ओर से काम शुरू हुआ, अब लाइन के काम में रफ्तार आएगी।
सवाल- चार साल में हमारे जिले को कोई बड़ी सौगात नहीं मिल पाई क्यों?
जवाब : विद्युतीकरण मिला तो है, अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। जनप्रतिनिधि मांग करते हैं।
सवाल- सर, किस जगह से चूक हो रही है, क्या हमारे जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं?
जवाब : देखिए रेलवे का तंत्र बहुत बड़ा है, सभी मांग करते हैं। ऐसा तो नहीं है कि हर सांसद की हर मांग पूरी हो जाए।
सवाल- अभी क्या नई सुविधा और सौगात आप जिले की जनता को देना चाहेंगे?
जवाब : रामगंजमंडी लाइन को रफ्तार मिलेगी। एक टिकट क्लर्क की नियुक्ति हम करवाएंगे। साथही एटीवीएम भी जल्द शुरू कर दी जाएगी।

Home / Rajgarh / ‘हर सांसद की मांग पर तो सुविधाएं नहीं दे सकते हैं’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो