script‘सौभाग्य’ से राजनांदगांव जिले में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण | 100 percent electrification in Rajnandgaon district with 'good fortune | Patrika News
राजनंदगांव

‘सौभाग्य’ से राजनांदगांव जिले में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण

33/11 केव्ही उपकेंद्रों का निर्माण पूर्णता की ओर, लो-वोल्टेज की समस्या के लिए बढ़ाया जा रहा ट्रांसफार्मरों की क्षमता

राजनंदगांवAug 20, 2018 / 08:29 pm

Govind Sahu

system

‘सौभाग्य’ से राजनांदगांव जिले में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण

राजनांदगांव. राज्य शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री मजराटोला योजना एवं दीनदयाल ग्राम ज्योति विद्युतीकरण योजना के तहत ऐसे अनेक सुदूर ग्रामीण अंचलों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है। जहां कि परिवहन-संचार सुविधा का सर्वथा अभाव है।

फलस्वरूप राजनादगांव जिला शत-प्रतिशत विद्युतीकृत हो गया है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ‘सौभाग्य’ के तहत राजनांदगांव जिले के बीपीएल परिवारों एवं सामान्य परिवारों को 17 हजार 700 तथा कबीरधाम जिले के बीपीएल परिवारों एवं सामान्य परिवारों को 21 हजार 330 विद्युत कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

ई-पेमेंट की सुविधा
जिले के विद्युत उपभोक्ताओं को आधुनिक सुविधा प्रदान करते हुए विद्युत देयकों के भुगतान के लिए वर्तमान में मौजूद सभी ई-पेमेंट की सुविधाओं का लाभ भी दिया जा रहा है।


उपकेंद्र का निर्माण पूरा
राजनांदगांव क्षेत्र अन्तर्गत विद्युत विकास कार्यों के विस्तार में हुई वृध्दि को रेखांकित करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय में राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने बताया कि दोनों जिलों में गुणवत्तापूर्ण व सश-प्रतिशत विद्युत सप्लाई सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 40 नवीन 33/11 उपकेन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें अधिकांश उपकेन्द्रों के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

बढ़ा रहे ट्रांसफार्मरों की क्षमता
विद्युत वितरण केंद्र के ईडी संजय पटेल ने बताया कि राजनांदगांव जिले के लो-वोल्टेज वाले क्षेत्रों को चिन्हांकित कर विद्यमान उपकेंद्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता को बढ़ाकर समुचित वोल्टेज पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराई जा रही है।
राष्ट्रीय पर्व पर पॉवर कंपनी के कार्यपालक निदेशक ने किया ध्वजारोहण
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी राजनांदगांव क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। क्षेत्रीय कार्यालय में राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए उनकी कुर्बानी को याद किया। इस समारोह में कार्यपालक निदेशक ने विद्युत कंपनी चेयरमेन के संदेश का वाचन किया।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता टीके मेश्राम, अधीक्षण अभियंता अविनाश सोनेकर एवं एचके मेश्राम, कार्यपालन अभियंता व्हीआरके मूर्ति, ए उमरे, डीपी बरूवा सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। समारोह का संचालन कल्याण अधिकारी एके पिल्लई ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो