scriptधर्मनगरी में मनमानी रेट में बिक रही थी सब्जियां, पता चलने पर दर किया निश्चित … | Arbitrary Dharmnagri was sold to rate certain vegetables, the detected | Patrika News
राजनंदगांव

धर्मनगरी में मनमानी रेट में बिक रही थी सब्जियां, पता चलने पर दर किया निश्चित …

सब्जियों के दाम किए निश्चित और बाजार को किया अलग-अलग स्थापित

राजनंदगांवMar 28, 2020 / 03:46 pm

Nitin Dongre

Arbitrary Dharmnagri was sold to rate certain vegetables, the detected rate ...

धर्मनगरी में मनमानी रेट में बिक रही थी सब्जियां, पता चलने पर दर किया निश्चित …

डोंगरगढ़. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बीते 21 मार्च से लगाए गए कफ्र्यू के चलते बाजार सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है। इसके चलते नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग खरीददारी को लेकर बाजार की ओर कूच कर रहे हैं। बढ़ती सख्ती और दुकान की कमी के चलते सब्जी विक्रेता अनाप-शनाप रेट में सब्जियां बेच रहे हैं। अमूमन देखा जाए तो टमाटर का रेट प्रति किलो 10 रूपए चल रहा था लेकिन कफ्र्यू के चलते आज के दिन में वही टमाटर 20 रूपए किलो है।
भिंडी 20 रूपए किलो बिक रही थी जो बढ़कर 50 से 60 हो गई है, कटहल 40 से बढ़कर 70 हो गया है, मुनगा 40 से बढ़कर 60 हो गया है, लौकी 10 से बढ़कर 20, बरबटी 40 से बढ़कर 60, आलू 20 से बढ़कर 30, प्याज 25 से बढ़कर 40, फूलगोभी 20 से बढ़कर 60, पत्ता गोभी 20 से बढ़कर 30, कुम्हड़ा 20 का 20 ही है। वहीं चुटचुटिया 20 से बढ़कर 60, हरी मिर्च 40 से बढ़कर 60, धनिया 40 से बढ़कर 100, अदरक 80 से बढ़कर 120, लहसून 80 से बढ़कर 120, करेला 20 से बढ़कर 60, भाटा 10 से बढ़कर 20 रूपए तक बेचे जा रहे हैं। इसी तरह पालक भाजी भी डबल दाम पर हैं। मूली 5 से बढ़कर 10 हो गई है।
सब्जी बाजार के लिए जगह हुई तय

उक्त महंगाई को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी अविनाश भोई ने सब्जियों के मूल्य तय किए। इसके अंतर्गत सर्वसाधारण को निश्चित दरों में वाजिब दाम पर सब्जियां मिलेंगी। इसके लिए नगर के गोल बाजार शौचालय के सामने बुधवारी पारा स्थित बाजार सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक शाला में बाजार लगाने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत गोल बाजार शौचालय के सामने 12 दुकानें गोल बाजार शौचालय के बाएं 16 दुकानें, बुधवारी पारा स्थित बाजार में 20 दुकानें तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक शाला प्रांगण में 60 और 16 फल दुकान लगाने के निर्देश दिए।
सोशल डिस्टेंस जरूरी

उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकानों की दूरी कम से कम 5 से 6 फीट के अंतराल में होनी चाहिए। साथ ही प्रत्येक दुकानों में 2 से 3 ग्राहक एक बार में खरीदारी कर सकते हैं। अधिक भीड़ लगने पर दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी। सोशल डिस्टेंस बनाकर संक्रमण के खतरे को दूर करना ही इसका उद्देश्य है। भोई ने सर्वसाधारण से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ जगह से दूर रहे, सोशल डिस्टेंस बनाए रहे और अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए शासन प्रशासन की कार्रवाई में मदद करें। साथ ही साथ अपने आसपास के गरीब लोगों का भी ध्यान रखने की अपील की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो