scriptजंगल में मिला जला हुआ नर कंकाल, हत्यारे ने मारने के बाद बोरी में भरकर लाश को लगाया ठिकाने | Burnt male skeleton found in Rajnandgaon forest | Patrika News
राजनंदगांव

जंगल में मिला जला हुआ नर कंकाल, हत्यारे ने मारने के बाद बोरी में भरकर लाश को लगाया ठिकाने

कंकाल महिला की है या पुरुष की यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सूचना के बाद मोहगांव व गंडई पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

राजनंदगांवDec 16, 2021 / 12:07 pm

Dakshi Sahu

जंगल में मिला जला हुआ नर कंकाल, हत्यारे ने मारने के बाद बोरी में भरकर लाश को लगाया ठिकाने

जंगल में मिला जला हुआ नर कंकाल, हत्यारे ने मारने के बाद बोरी में भरकर लाश को लगाया ठिकाने

राजनांदगांव/गंडई पंडरिया. राजनांदगांव जिले के मोहगांव पुलिस चौकी के अंतर्गत वनांचल ग्राम पंचायत जीराटोला के समीप चमड़ा जंगल में मानव कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। कंकाल महिला की है या पुरुष की यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सूचना के बाद मोहगांव व गंडई पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना स्थल पर फोरेंसिक जांच टीम भी पहुंची थी। पुलिस ने आसपास के थानों में सूचना देकर गांवों में भी जानकारी देकर तफ्तीश कर रही है। घटना स्थल की स्थिति से प्रथम दृष्टया यह हत्या होना प्रतीत हो रहा है।
हत्यारे ने जला दिया था शव
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की दोपहर सूचना मिलने पर गंडई एवं मोहगांव पुलिस डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंची। वहां नर कंकाल अलग-अलग हिस्सों में बिखरा पड़ा हुआ था। मौका मुआयना कर मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस अनुमान लगा रही किसी अज्ञात शव को पहले बोरी भर कर यहां लाया गया होगा। फिर उसे जला दिया गया होगा तथा जंगली जानवरों द्वारा कंकाल को यहां वहां बिखेरा गया होगा। इस मामले को संगीन अपराध मानते हुए पुलिस टीम गंभीरता से जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें
दिलदहला देने वाली घटना, दो मासूम बच्चों के साथ फंदे से लटका मिला मां का शव, एक साथ तीन लाश देखकर सदमे में परिजन

प्लास्टिक बोरी व चप्पल बरामद
जंगल में बॉडी को जलाए जाने के साक्ष्य मिले हैं। इसके अलावा प्लास्टिक बोरी, रस्सी और एक चप्पल भी बरामद हुआ है। यह चप्पल मृतक का है, या आरोपियों का यह जांच का विषय है। इसके अलावा जहां जलाने के निशान मिले हैं, उससे तकरीबन सौ मीटर दूर मानव की खोपड़ी सहित अन्य हड्डियां बरामद हुई है। एसडीओपी गंडई अनुराग झा ने बताया कि घटनास्थल से मानव कंकाल के सिर और कुछ हड्डियां बरामद की है। आसपास थानों में गुमशुदगी का मिलान किया जाएगा, मिले कंकाल का पंचनामा कर मेडिकल कॉलेज को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। भिलाई की टीम भी सैंपल लेकर गई है। फिलहाल मामला अज्ञात है।
एक्सपर्ट की ली जा रही मदद
यह मानव कंकाल जीराटोला बस्तरी से तकरीबन डेढ़ किमी दूर जंगल में मिला है, जिसे तकरीबन 8-10 दिन पुराना बताया जा रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर खुलासा होगा कि उक्त व्यक्ति की मौत कब और कैसे हुई है। गंडई थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र ने बताया कि पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है। जांच एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है।

Home / Rajnandgaon / जंगल में मिला जला हुआ नर कंकाल, हत्यारे ने मारने के बाद बोरी में भरकर लाश को लगाया ठिकाने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो