scriptड्राइवर को आई झपकी, प्रवासी श्रमिकों को लेकर जा रही बस पलटी, सात लोग घायल | bus Accident who carrying migrant workers in Rajnandgaon | Patrika News
राजनंदगांव

ड्राइवर को आई झपकी, प्रवासी श्रमिकों को लेकर जा रही बस पलटी, सात लोग घायल

बागनदी से प्रवासी मजदूरों को लेकर निकली बस होटल राज इंपीरियल के पास पलट गई। बस में सवार 26 मजदूरों को मामूली चोट आई है, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रैन बसेरा में रखा गया है। (Road accident in Rajnandgaon)

राजनंदगांवMay 31, 2020 / 01:06 pm

Dakshi Sahu

ड्राइवर को आई झपकी, प्रवासी श्रमिकों को लेकर जा रही बस पलटी, सात लोग घायल

ड्राइवर को आई झपकी, प्रवासी श्रमिकों को लेकर जा रही बस पलटी, सात लोग घायल

राजनांदगांव. बागनदी से प्रवासी मजदूरों को लेकर निकली बस होटल राज इंपीरियल के पास पलट गई। बस में सवार 26 मजदूरों को मामूली चोट आई है, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रैन बसेरा में रखा गया है। घटना शनिवार रात तकरीबन 12 बजे की बताई गई है। अस्पताल पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कोलकाता के प्रवासी मजूदरों को बागनदी से बस क्रमांक एमएच 14 एचजी 9076 में रवाना किया गया।
बस में 26 मजदूर सवार थे। दो चालक भी थे। एक चालक सोया हुआ था, दूसरा बस चला रहा था। बस राजनांदगांव शहर पहुंचने वाली थी, तभी होटल राज इंपीरियल के पास बस चालक को झपकी आई और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतरते हुए पलट गई। सूचना के बाद एंबुलेंस से घायल हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इसके बाद उन मजदूरों को रैन बसेरा में रखा गया है।
सात लोगों को आई थी चोट
मिली जानकारी अनुसार बस में सवार सात मजदूरों को चोटे आई थी, इसमें एक बच्चा भी शामिल था। राहत की बात है कि इन लोगों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई थी। मजदूरों की माने तो रात तकरीबन 11 बजे बस को बागनदी से रवाना किया गया। सभी लोग थके-हारे थे, तो बस के चलते ही सब सो गए। अचानक बस के पलटने से सब हड़बड़ा गए। जागे तो दुर्घटना का पता चला, फिर सभी को एक-एक कर बस निकाला गया। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Home / Rajnandgaon / ड्राइवर को आई झपकी, प्रवासी श्रमिकों को लेकर जा रही बस पलटी, सात लोग घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो