युवती को बदनाम करने फोटो एडिट कर युवक ने कर दिया फेसबुक स्टोरी में अपडेट, सीधे थाने पहुंची लड़की
युवती की फोटो को एडिट करके उसे फेसबुक स्टोरी में अपडेट करने का मामला सामने आया है। युवती ने एडिट फोटो देखकर आरोपी युवक की शिकायत पुलिस में की। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राजनांदगांव/डोंगरगढ़. युवती की फोटो को एडिट करके उसे फेसबुक स्टोरी में अपडेट करने का मामला सामने आया है। युवती ने एडिट फोटो देखकर आरोपी युवक की शिकायत पुलिस में की। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के मोहारा पुलिस चौकी का है। पुलिस ने बताया कि युवती ने शिकायत की थी कि उसकी फोटो को एडिट कर बदनाम करने की नीयत से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।
मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था युवक
पुलिस ने बताया कि आरोपी भूपेन्द्र वर्मा, निवासी रूवांतला के विरूद्ध धारा 509 बी भादवि, आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा पीडि़ता की फोटो को एडिट कर उसे छेड़छाड़ किया गया है। युवती को बिना बताए उसके फेसबुक के स्टोरी पेज पर अपलोड कर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था। बदनामी और लोकलाज से डरी युवती ने अंत में पुलिस की सहायत ली है।
अब पाइए अपने शहर ( Rajnandgaon News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज