scriptअपने घर में ही तैयार होकर बच्चों ने राम-सीता की वेशभूषा में शेयर की तस्वीरें, सोशल मिडिया का किया सदुपयोग … | By getting ready in their own house, the children shared pictures | Patrika News
राजनंदगांव

अपने घर में ही तैयार होकर बच्चों ने राम-सीता की वेशभूषा में शेयर की तस्वीरें, सोशल मिडिया का किया सदुपयोग …

अभाविप डोंगरगांव ने आयोजित की श्रीराम-सीता वेशभूषा प्रतियोगिता

राजनंदगांवAug 10, 2020 / 08:37 am

Nitin Dongre

By getting ready in their own house, the children shared pictures of Ram-Sita in costumes, social media was well utilized ...

अपने घर में ही तैयार होकर बच्चों ने राम-सीता की वेशभूषा में शेयर की तस्वीरें, सोशल मिडिया का किया सदुपयोग …

डोंगरगांव. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डोंगरगांव के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा 5 अगस्त श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के पावन अवसर पर ऑनलाइन श्रीराम-सीता-हनुमान पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए बच्चों से सोशल मीडिया व्दारा नगर के बच्चों से फोटो मंगवाया गया था, जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर अपना उत्साह दिखाया।
इस प्रतियोगिता में नगर के बच्चों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण व पवनसुत हनुमान बनकर सभी का मन मोह लिया लिया. परिषद के नगर मंत्री नवनीत अहीर ने समस्त प्रतिभागियों के धन्यवाद ज्ञापित कर परिणाम की घोषणा की, जिसमें श्रीराम की वेषभूषा में प्रथम स्थान पर जतिन सुधाकर डोंगरगांव, व्दितीय स्थान पर रीत शुक्ला व अनिरुद्ध सोनी डोंगरगांव, तृतीय स्थान पर पाखी ढोमने डोंगरगांव व तनु साहू कुमर्दा रहे। इसी प्रकार माता सीता की वेशभूषा में प्रथम रावी ढोमने डोंगरगांव, द्वितीय आद्या जैन व माया साहू डोंगरगांव एवं तृतीय स्थान पर मोनिषा देशमुख, अनुष्का गुप्ता, स्नेह साहनी डोंगरगांव रहे। हनुमान के वेशभूषा में प्रथम रुद्र ठाकुर, व्दितीय हर्ष साहू महरूम एवं तृतीय स्थान पर शरद निषाद ग्राम भटगुना रहे। अन्य प्रतिभागियों में आदित्य यादव, आनंदित्स शर्मा, रिनेश वर्मा, दीपिका देशलहरे, दामिनी टंडन, अवनि सोनकर, जानवी, निशा, निक्की साहू, रुपाली राजपूत, अनन्त पांडेय, कोनिका साहू शामिल थे जिन्हेंं सांत्वना पुरस्कार से समानित किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए परिषद के नगरमंत्री नवनीत अहीर, प्रेमचंद साहू, उपाध्यक्ष गौरव यदु, कैलाश देवांगन, सौरभ ठाकुर, पुष्पेंद्र हिरवानी, मनोज साहू, गुलाब पटेल, आशीष कामड़े, अभिषेक जैन, लक्ष्मीनारायण सेन, जितेंद्र वर्मा, दानेश्वर साहू, रूपेश कुमार, दिनेश कुमार, यशवंत नायक, अमन ठाकुर, विकास कामड़े, मनीष साहू, वैदित्य कोर्राम, मंजू सोनकर, राजेश्वरी देशमुख, अनामिका मेश्राम आदि का भरपूर सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो