मामला जमीन बेचने का... मनीष के परिवार को किया गांव से बहिष्कृत
ग्रामीणों ने किया हुक्का-पानी बंद, मुश्किल में परिवार

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत ठाकुरटोला निवासी मनीष देवांगन के परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया गया है। ग्राम के पटेल ग्राम प्रमुख पंचायत पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए चयनित भूमि के विक्रयकर्ता ग्राम के ही मनीष देवांगन के परिवार को गांव से बहिष्कृत कर दिया है। उसकी वजह सिर्फ यह है कि उसने रामाटोला के संतोष देवांगन को जमीन बेच दी थी।
पिता के इलाज के लिए बेची जमीन
मनीष ने बताया कि उसका परिवार पिता के स्वास्थ्य खराब होने के कारण तकलीफ में था पिता को कैंसर है, इसलिए जमीन की बिक्री कर पिता के इलाज में राशि खर्च कर दी। उसे नहीं मालूम था कि संतोष देवांगन उस भूमि पर पोल्ट्री फार्म या उसके प्रोडक्ट खोलने की योजना बना रहा है।
प्रशासन से लगाई गुहार
अब उसमें मनीष का क्या दोष किंतु ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मनीष के परिवार को गांव से बहिष्कृत कर दिया। यह जानकारी लगते ही मनीष का परिवार सकते मे आ गया उसने स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन में इस आशय की सूचना देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबकि गांव वाले यह मानने से इंकार कर रहे हैं की मनीष ने अनजाने में जमीन की बिक्री की हैं।
मामला सुलझाया जाएगा
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, मणिशंकर चंद्रा ने कहा कि इस आशय का आवेदन मनीष देवांगन ने थाना बोरतलाव प्रभारी आनंद प्रधान को दिया है। एक-दो दिन में तहसीलदार व थाना प्रभारी को गांव भेजकर बैठक कर मामले को सुलझाया जाएगा।
ये था मामला
ग्रामीणों ने बताया की ठाकुरटोला निवासी मनीष देवांगन की भूमि पर जो खूबाटोला में स्थित है तथा ठाकुरटोला के सरहद से लगी हुई है संतोष देवांगन के पास बिक्री की गई। भूमि को क्रय करने के पश्चात उक्त भूमि पर पोल्ट्री फार्म खोलने जेसीबी लगाया गया ग्रामीणों को इस बात की जैसे ही जानकारी हुई कि संतोष देवांगन उक्त भूमि पर पोल्ट्री फार्म खोलने की तैयारी कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था।
अब पाइए अपने शहर ( Rajnandgaon News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज