scriptछत्तीसगढ़ से लुप्त होती परंपरा को लगातार 10वें वर्ष महोत्सव के रूप में मनाया | Celebrating the fading tradition from Chhattisgarh as the festival for | Patrika News
राजनंदगांव

छत्तीसगढ़ से लुप्त होती परंपरा को लगातार 10वें वर्ष महोत्सव के रूप में मनाया

भोजली स्पर्धा में रेणुका प्रथम व पुष्पा द्वितीय, भोजली महोत्सव का ग्राम देवारीभाट में हुआ भव्य आयोजन

राजनंदगांवAug 20, 2019 / 11:17 am

Nakul Sinha

patrika

छत्तीसगढ़ से लुप्त होती परंपरा को लगातार 10वें वर्ष महोत्सव के रूप में मनाया

राजनांदगांव / खैरागढ़. ग्राम पंचायत देवारी भाट में भोजली महोत्सव का आयोजन लगातार दसवें वर्ष भी रखा गया था। सर्वप्रथम ग्राम के अवंती चौक में पूरे ग्रामवासियों द्वारा अपने भोजली को एकत्रित किया गया। जिसका जिला पंचायत सदस्य यशोदा नीलांबर वर्मा द्वारा पूजा अर्चना किया गया। पांच सदस्यीय टीम द्वारा सर्वश्रेष्ठ भोजली की चयन कर नामों की घोषणा की। जिसमें प्रथम रेणुका वर्मा, द्वितीय पुष्पा वर्मा, तृतीय जानकी यादव, चतुर्थ प्रीति वर्मा, पंचम स्थान सातो बाई वर्मा के भोजली को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वर्मा ने कहा कि आज भोजली त्यौहार के साथ-साथ वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का भी जन्मदिन है। लोधी समाज में भोजली का बहुत बड़ा महत्व है, इसे हमें पूरे क्षेत्र में महोत्सव के रुप में मनाया जाना चाहिए। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने ग्राम के 14 युवाओं को ब्लड डोनेट करने पर प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरूष व बच्चे उपस्थित रहे।
अन्य खेलों का भी हुआ आयोजन
इस दौरान भोजली के अलावा सुआ नृत्य, डांडिया नृत्य, फुगड़ी, रस्सा खींच, गेड़ी दौड़, स्लो साइकल, मटका दौड़, कुर्सी दौड़ आदि का आयोजन भी रखा गया था। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला पंचायत सदस्य यशोदा वर्मा, नीलांबर वर्मा, सरपंच जगेसर वर्मा, उपसरपंच कावेरी वर्मा, ग्राम प्रमुख तुलाराम वर्मा, ध्रुव राम वर्मा, सत्यवान वर्मा, जगदीश यादव, प्यारी वर्मा, रामकुमार वर्मा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
भोजली पर्व धूमधाम से मनाया गया
डोंगरगढ़. नगर सहित ग्रामीण अंचल में लोक पर्व व संस्कृति को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से सावन पूर्णिमा के दिन तथा दूसरे दिन भोजली पर्व धूमधाम से मनाया गया। ग्राम पंचायत मोहारा, मुढिय़ा सहित अन्य पंचायतो में भी भोजली पर्व पर गाजे बाजे के सांथ भोजली की शोभा यात्रा निकाली गई तथा तालाब में एकत्रित होकर उसे ठंडा किया गया तथा एक दूसरे को भोजली भेंट कर बधाई दी गई। डोंगरगढ़ व खैरागढ़ विकासखंड में भी इस त्योहार पर शोभायात्रा निकालकर पारंपरिक रूप से इस आयोजन को किया गया।

Home / Rajnandgaon / छत्तीसगढ़ से लुप्त होती परंपरा को लगातार 10वें वर्ष महोत्सव के रूप में मनाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो