scriptछत्तीसगढ़ी कलाकार चिंताराम साहू का हुआ सम्मान | Chhattisgarhi artist Chintaram Sahu honored | Patrika News
राजनंदगांव

छत्तीसगढ़ी कलाकार चिंताराम साहू का हुआ सम्मान

शासकीय प्राथमिक शाला जोरातराई में हुआ आयोजन

राजनंदगांवAug 16, 2019 / 10:21 pm

Nakul Sinha

patrika

छत्तीसगढ़ी कलाकार चिंताराम साहू का हुआ सम्मान

राजनांदगांव / टेडेसरा. राजगांव ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरातराई में छत्तीसगढ़ के जाने माने कलाकार चिंता राम साहू आत्मज रामाधीन साहू ग्राम झूला तारी निवासी को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत जोरातराई के माध्यम से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया चिंता राम साहू 17 साल की उम्र से ही गायन एवं संगीत में रुचि रखते हुए जैसे बिहाव बाजा पार्टी एवं नाचा पार्टी आदि में कार्य कर चुके हैं तथा वर्तमान में स्वयं की रचना व गायन में कार्य करते आ रहे हैं साथ ही साथ गांव के छोटे-छोटे कार्यक्रमों में भी अपना योगदान प्रस्तुत करते आ रहे हैं जिसे देख कर ग्राम पंचायत जोरा तराई की सरपंच इंदिरा नंदू बघेल एवं समस्त पंच गणों के माध्यम से सम्मानित किया गया जिसमें प्राथमिक शाला जोरा तराई के शिक्षकों एवं स्कूली बच्चे भी उपस्थित हुए साथ ही क्षेत्र के आसपास एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर चिंता राम साहू को सम्मान पूर्वक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। यह आयोजन ग्राम पंचायत जोरातराई के माध्यम से किया गया। सम्मान की कड़ी में उपस्थित ग्राम पंचायत जोरातराई की सरपंच इंदिरा नंदू बघेल, उपसरपंच एवं सचिव जितेंद्र वर्मा, पंचगण सरोज साहू, मनोहरी साहू, महेश साहू, धनेंद्र साहू, सुभद्रा साहू, मंजू साहू सहित ग्रामीण उपस्थित हुए।

Home / Rajnandgaon / छत्तीसगढ़ी कलाकार चिंताराम साहू का हुआ सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो