scriptBreaking: मंच पर भावुक हुए CM, कहा राजनांदगांव की जनता का जीवन भर रहूंगा ऋणी, आज इनकी वजह से हूं विधायक | Patrika News
राजनंदगांव

Breaking: मंच पर भावुक हुए CM, कहा राजनांदगांव की जनता का जीवन भर रहूंगा ऋणी, आज इनकी वजह से हूं विधायक

अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के लोकार्पण के बाद सीएम सभा को संबोधित करते हुए गुरुवार को भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वे राजनांदगांव की जनता के जीवन भर ऋणी रहेंगे।

राजनंदगांवOct 04, 2018 / 08:05 pm

Dakshi Sahu

patrika

Breaking: CM हुए मंच पर भावुक, कहा राजनांदगांव की जनता का जीवन भर रहूंगा ऋणी, आज इनकी वजह से हूं विधायक

राजनांदगांव. अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के लोकार्पण के बाद सीएम सभा को संबोधित करते हुए गुरुवार को भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वे राजनांदगांव की जनता के जीवन भर ऋणी रहेंगे।जनता ने विधायक बनाकर जो जिम्मेदारी, प्यार और आशीर्वाद दिया उसके कारण ही ये विकास संभव हो पाया।
विकास का मतलब बताते हुए सीएम ने कहा कि केवल भवन, सड़क और इंफ्रास्ट्राक्चर ही विकास नहीं होता। जब हर गरीब व्यक्ति को ये एहसास होता है कि सरकार उसके लिए है तब विकास की परिभाषा पूर्ण होती है। मेडिकल कॉलेज की खूबियां गिनाते हुए कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी के प्राथमिक उपचार की सुविधा से जनता को अवगत कराया। इस दौरान मंच से उन्होंने मंत्री राजेश मूणत और सांसद अभिषेक सिंह के कार्यों की भी प्रशंसा की।
बरसों से देखा हुआ संस्कारधानी के लोगों का सपना आज पूरा हो गया। मुख्यमंत्री ने दिग्विजय स्टेडियम का भी लोकार्पण किया। बतां दे कि 112 करोड़ रुपए की लागत से बने मेडिकल कॉलेज में मेडिकल स्टूडेंट के लिए उपयोगी शानदार अधोसंरचना रखी गई है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चंद्राकर, लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत एवं सांसद अभिषेक सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मेडिकल कॉलेज की अधोसंरचना बनाने में योगदान देने वाले इंजीनियर्स को प्रमाण पत्र दिया गया।
patrika
जाने अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव की खासियत

० लागत 112 करोड़ रुपए, 21 माह के समय में पूरा
० भूतल में एनाटामी विभाग, बायोकेमेस्ट्री, डीन कार्यालय एवं स्टाफ कक्ष
० प्रथम तल में लेक्चर हॉल, लाइब्रेरी, कम्युनिटी मेडिसीन विभाग
० द्वितीय तल में लेक्चर हॉल, लाइब्रेरी, पैथालॉजी विभाग, फारेंसिंक मेडिसीन विभाग
० तृतीय तल में लेक्चर हॉल, फार्माकोलॉजी एवं माइक्रोबायोलाजी विभाग
० छात्रावास भवन जी प्लस ३, 264 छात्रों की सुविधा
० कन्या छात्रावास जी प्लस ३, 264 छात्राओं के रहने की सुविधा
० जूनियर रेसीडेंट एवं इन्टर्न छात्रावास, सभी में 48 पुरुष एवं महिलाओं के रहने की सुविधा
दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव
० लागत – 54 करोड़ रुपए
० रात की रौशनी में जगमगाता दिग्विजय स्टेडियम अद्भुत दृश्य पैदा करता है
० आर्किटेक्चर का शानदार नमूना, विशाल वक्रीय भवन एवं तीन प्रवेश द्वार
० भूतल में लॉबी, दो टीमों के लिए सुविधाजनक महिला एवं पुरुष चेंजिंग रूम
० प्रतीक्षा रूम संचालक कक्ष, कांफे्रंस हॉल, लेक्चर हॉल, टेबल टेनिस, जिम हॉल
० प्रथम तल में पूल, स्नूकर, कैरम, शतरंज, 2 लाउंज
० 2 बास्केट बाल तथा ३ बैडमिंटन कोर्ट का प्रावधान
० दर्शकों की बैठक व्यवस्था के लिए 12 हजार कुर्सियां
० आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित वातानुकूलित जिम
डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी मॉडल स्कूल राजनांदगांव
० एक करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बना मॉडल स्कूल
० छठवी से लेकर बारहवीं तक 54३ लड़कियों की पढ़ाई की सुविधा
० स्टेट आफ द आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर
० स्मार्ट क्लास रूमए ई-लाइब्रेरी
० इंडोर और आउटडोर स्पोट्र्स के लिए शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर
० कला की प्रतिभा को निखारने के लिए एंफीथियेटर
० दस हजार स्क्वायर फीट का गार्डन क्षेत्र

Home / Rajnandgaon / Breaking: मंच पर भावुक हुए CM, कहा राजनांदगांव की जनता का जीवन भर रहूंगा ऋणी, आज इनकी वजह से हूं विधायक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो