scriptपेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन | Congressmen demonstrate about the steady increase in petroleum product | Patrika News
राजनंदगांव

पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

नागरिकों को लॉलीपाप बांटकर मनाया फेंकू दिवस

राजनंदगांवSep 18, 2019 / 09:44 pm

Nakul Sinha

Congressmen demonstrate about the steady increase in petroleum products

फेकू दिवस पर… पेट्रोल सहित गोलबाजार में नागरिकों को बांटे लालीपाप।

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. ब्लॉक शहर कांग्रेस द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में कमी होने के बावजूद देश में पेट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडरों के मूल्य में लगातार वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन करते हुए शहर के पेट्रोल पंप और गोल बाजार में लालीपाप बांट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए फेकू दिवस मनाया गया। ब्लॉक शहर कांग्रेस के कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता शोभाराम बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, प्रदेश महिला कांग्रेश उपाध्यक्ष संध्या देशपांडे, ममता शिंदे, किरण मेश्राम, संजय श्रीवास्तव, अनिल मेश्राम, रिमी भाटिया, पलटू राम लहरे, हरिप्रसाद शर्मा, एडविन हैदर, शिशुपाल भारती, रूपचंद खोब्रागढ़े, इंदरपाल राजा, राजू सेन, अनिकेत मेश्राम, नरेश करसे, अजय सहारे, परदेसी साहू, दशरथ ठाकुर, रिची भाटिया, रजत देशपांडे, संजय यादव, वसीम खान, सनी भाटिया, दशरथ सोनी, नीतू लारोकर, ललित लारोकर, करण वर्मा, डाकेश्वर वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांगे्रसी उपस्थित रहे।
तेंदूपत्ता भंडारण श्रमिकों ने किया प्रदर्शन
डोंगरगढ़. माई की नगरी में आज तेंदूपत्ता भंडारण का कार्य करने वाले मजदूरों ने मजदूरी भुगतान की समस्या को लेकर एसडीएम अविनाश भाई को अपनी समस्या बताते हुए ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी। मामला इस प्रकार है कि तेंदूपत्ता गोदामीकरण व निकासी करने वाले 35 से 40 मजदूर विगत 30 वर्षों से नया तेंदूपत्ता गोदामरियकरण व निकासी का कार्य करते आ रहे हैं। उनकी मजदूरी के भुगतान को लेकर 2018 में मजदूरी बढ़ाकर उन्हें संतुष्ट कर दिया गया था लेकिन चालू वित्तीय वर्ष 2019 में प्रत्येक शासकीय कार्यो में काफी कम दरों में भुगतान किया जा रहा है। इस कारण हमालों को काफी आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। वे अपनी जीविका को लेकर चिंतित हैं तथा दिन प्रतिदिन कर्ज लेकर घर चला रहे हैं। आर्थिक संकट के चलते मजदूरों ने अपनी मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर आज रैली निकाली नारेबाजी करते हुए वे अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम अविनाश भोई को ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्या बताई व मांग पूरी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।

Home / Rajnandgaon / पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो