scriptदिल्ली की टीम द्वारा राजनांदगांव जिले के कार्यो की हुई तारीफ | Delhi team's work praises Rajnandgaon district | Patrika News

दिल्ली की टीम द्वारा राजनांदगांव जिले के कार्यो की हुई तारीफ

locationराजनंदगांवPublished: Mar 14, 2019 10:06:18 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

बोदेला पंचायत के पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में हुए सम्मिलित

patrika

आयोजन… ग्राम बोदेला में कुपोषण दूर करने पोषण पखवाड़ा मनाया गया।

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से 22 मार्च तक जन जागृति कर कुपोषण दूर करने के लिए पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आज डोंगरगांव विकास खंड के ग्राम पंचायत बोदेला में पोषण पखवाड़ा के तहत अन्नप्रासन्न, गोदभराई, सायकल रैली, रेडी टू ईट के व्यंजन बनाने का प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम पखवाड़ा के मानिटरिंग के लिए गठित दिल्ली की टीम से सिद्धार्थ दुवा कार्यक्रम प्रबंधक सीपीएमयू, अभिजीत सक्सेना राज्य प्रमुख छत्तीसगढ़, सौरव अमन स्वस्थ्य भारत प्रेरक, ऋषभ भट्टाचार्य का आगमन हुआ। जिनकी अगुवाई डोंगरगांव परियोजना के परियोजना अधिकारी डॉ.विरेन्द्र साहू ने किया। इस अवसर पर सेक्टर पर्यवेक्षक शबाना रहीम, नुपूर पंचाल, सरपंच सुरेन्द्र लिल्हारे, आदर्श संस्था के संयोजक अमरनाथ साहू, स्कूल के शिक्षक रिजवान अली, प्रेमलाल वर्मा, पंचायत सचिव योगेश साहू, प्रीतम पड़ौती, स्वास्थ्य विभाग के उपेन्द्र कुमार साहू, कीर्तन चंद्रवंशी, हरिकुमार बंजाड़े, तोरण झुलेकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सत्यप्रभा साहू, नीलम श्रीवास, कंचन साहू, लेखा साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बालिकाएं शामिल हुए।
कुपोषण के दुष्परिणाम व बचने के उपाय बताए
इस दौरान सिद्धार्थ दुवा ने कहा कि छत्तीसगढ़ पहली बार आए है और यहां आयोजन के प्रति लोगों में उत्साह देख रहे है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बोदेला के आयोजन में शासकीय अमलों के अलावा समुदाय से लोगों का कार्यक्रम के प्रति जुड़ाव जो यहां देखने को मिल रहा है वह तारीफ योग्य है। कार्यक्रम को सौरभ अमन ने कुपोषण के दुष्परिणाम व उससे बचने के उपाय की जानकारी दी। अभिजीत सक्सेना ने गर्भवती माता, धात्री माता, पांच साल तक के बच्चों के पोषण संबधी जानकारी दिए। परियोजना अधिकारी डॉ.विरेन्द्र साहू ने कुपोषण को दूर करने पोषण पखवाड़ा के उद्देश्य को बताते हुए कार्यक्रम में पधारे टीम के सभी सदस्यो व ग्राम के प्रमुखजन, स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग के सभी अमला का धन्यवाद ज्ञापित किया।
दिल्ली टीम के सदस्यों का किया स्वागत
इसके पूर्व टीम के सभी सदस्यो का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं न स्वागत किया। नंदनी साहू व नीलम साहू का गोदीभराई कार्यक्रम किया गया। 6 माह पूर्ण करने वाले बच्चे ईशांत व खुशी का अतिथि टीम के सदस्यों व परियोजना अधिकारी तथा सरपंच के द्वारा खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराया गया। इस अवसर पर पोषण जागरूकता सायकल रैली निकाली गई जिसे परियोजना अधिकारी डॉ.विरेन्द्र साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हिमोग्लोबिन जांच शिविर लगाया जिसमें ग्राम की महिलाएं व किशोरी बालिकाओं का जांच किया गया। जिन किशोरियों को विशेष देखभाल की आवश्यकता है जिसमें तुलेश्वरी, हीना, कुसुम, प्रिया को ग्राम की महिलाओं ने पोषणसूत्र बांध कर देखभाल की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पोषण से संबधित आकर्षक रंगोली जागृति यदु द्वारा बनाया गया जिसे दिल्ली के टीम सहित सभी उपस्थित जनों ने सराहना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो